#रोजगार

October 10, 2024

हिमाचल में JBT, TGT और C&V के लिए खुशखबरी, इतने पदों पर होगी सीधी भर्ती

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शिक्षक भर्ती का इतंजरा कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही JBT, TGT और C&V के 2800 पद भरे जाएंगे। शिक्षकों के ये पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे। इसके लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

JBT, TGT और C&V के भरे जाएंगे 2800

इन पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने राज्य चयन आयोग हमीरपुर को सिफारिश भेजने की तैयारी भी शुरू कर दी है। उम्मीद है कि दिवाली के बाद ये भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा ईंटों से भरा ट्रक, दो थे सवार, एक भी नहीं बच पाया

भर्ती प्रक्रिया को लेकर तैयारी शुरू

जानकारी के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया से संबंधित नियमों में बदलाव किया जा रहा है। इस महीने की अंत तक शिक्षा विभाग की ओर से राज्य चयन आयोग हमीरपुर को विज्ञापन जारी करने के लिए पत्र भेज दिया जाएगा।

सीधी भर्ती से भरे जाएंगे पद

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया किस चयन आयोग भंग होने के कारण सीधी भर्ती में देरी हुई है। मगर अब शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 2800 नए शिक्षकों की नियुक्तियां करने का लक्ष्य रखा है। बैचवाइज आधार पर अभी तक JBT और TGT के करीब 2500 पदों भरे जा चुके हैं। यह भी पढ़ें : विधायक खरीद-फरोख्त मामला: हेलीकॉप्टर कंपनी से शिमला में पूछताछ, खुले कई राज

दिवाली के बाद होगी भर्ती

उन्होंने बताया कि अब राज्य चयन आयोग के सुचारू तौर पर काम करने से शिक्षा विभाग ने नई भर्तियां करने का फैसला लिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भर्ती के संबंधित नियमों को पूरी तरह तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। दो हफ्तों के अंदर शिक्षा विभाग के अधिकारी भर्ती के संबंधित नियमों को अंतिम रूप देकर तैयार कर लेंगे। फिर इस फाइल पर सरकार की मंजूरी मिलते ही राज्य चयन आयोग को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए पत्र भेजा जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख