#रोजगार

September 8, 2024

हिमाचल में 10वीं पास को भी मिलेगा 22 हजार प्रतिमाह वेतन, जानें कब होगी भर्ती

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अगर आप भी बेरोजगार घूम रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। प्रदेश में 150 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों को भरने के लिए कंपनी हिमाचल के मंडी जिला में रोजगार कार्यालयों में इंटरव्यू लेने आ रही है। यह जानकारी उप रोजगार कार्यालय थुनाग के प्रभारी मोहन सिंह ने दी है।

कौन सी कंपनी कितने पदों पर करेगी भर्ती

हिमाचल के मंडी जिला में एसआईएस सिक्योरिटी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 150 पदों पर भर्ती करने जा रही है।

कब होंगे इंटरव्यू

मोहन सिंह ने बताया कि एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी 150 पदों को भरने के लिए 10 सिंतबर को उप रोजगार कार्यालय थुनाग में सुबह साढ़े 10 बजे कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करेगी। मोहन सिंह ने बताया कि जो युवा रक्षा सेवा में जाना चाहते हैं वह सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए इंटरव्यू देने आ सकते हैं।

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता और अन्य शर्तें

कंपनी ने इन पदों को भरने के लिए शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की है। कंपनी के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती के लिए कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा आवेदक की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी, वजन 55 किलोग्राम होना चाहिए।

कितनी होनी चाहिए उम्र

एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी ने इन पदों पर आवेदन करने वालों की आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की है। यानी 19 से लेकर 4 साल तक के लोग इन पदों के लिए इंटरव्यू देने आ सकते हैं। यह भी पढ़ें: देश की मंडियों में हिमाचली सेब की धूम, अभी तक पहुंचे 93 लाख बॉक्स

कितना मिलेगा वेतन

कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर चयनित होने वाले युवाओं को आठ घंटे प्रतिमाह की सेवा के बदले में 15 हजार से लेकर 16 हजार रुपए वेतन देगी। इसके अलावा जो युवा 12 घंटे ड्यूटी करते हैं उन्हें कंपनी द्वारा 17 हजार से 22 हजार तक वेतन दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर से काम पर जाने की बात कह कर निकला था जलवाहक, पौंग में मिली देह

कौन कौन से चाहिए दस्तावेज

उप रोजगार कार्यालय थुनाग के प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि इंटरव्यू में आने वाले अभ्यर्थी अपने साथ अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को लेकर आना होगा। जिसमें सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अन्य प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज के 2 फोटोग्राफ लेकर उप रोजगार कार्यालय थुनाग में 10 सितंबर को सुबह 10:30 बजे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। यह भी पढ़ें: कंगना की फिल्म में लगेंगे तीन कट, होंगे 10 बदलाव, रिलीज का रास्ता हुआ साफ

ऐसे भी कर सकते हैं आवेदन

सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों पर भर्ती के इच्छुक आवेदक ऑनलाइन माध्यम से https://eemis.hp.nic.in पर जाकर Candidate Login से भी आवेदन कर सकते हैं। प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि इंटरव्यू में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का दैनिक व यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख