बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक राहत भरी खबर है। बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दरअसल, एक नामी कंपनी द्वारा बिलासपुर जिले में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। इस साक्षात्कार में सिर्फ पुरुषों उम्मीदवार भाग ले सकती हैं।
कब और कहां होगा साक्षात्कार?
ये साक्षात्कार ITI बिलासपुर में 21 अक्टूबर यानी कल नेप्स योजना में ITI अप्रेंटिसशिप के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के प्रत्यूष ने पहले ही अटेंप्ट में क्वालीफाई किया JRF, हासिल किए इतने अंक
नेप्स योजना में कंपनी एक साल के लिए युवाओं को नियुक्त करती है। इसके लिए उन युवाओं का चयन किया जाता है-जिन्होंने पिछले दो साल में अपना ITI कोर्स पास किया हो।
कितने भरे जाएंगे पद?
इस साक्षात्कार में 15 पद भरे जाएंगे। इस साक्षात्कार में-
- फिटर
- इलेक्ट्रीशियन
- मशीनिस्ट
- मेकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड के पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बीमार बच्चों को छोड़ गई मां, नौकरी कर पालती रही परिवार का पेट
क्या रहेगी आयु सीमा?
इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। इस साक्षात्कार में 18 से 25 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते हैं।
कितना मिलेगा वेतन?
इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को प्रतिवर्ष CTC 2,21,554 रुपए दिया जाएगा। यानी युवाओं को 17,427 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा चयनित युवाओं को परिवहन, वर्दी और कैंटीन की सुविधा भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 1500 वाली स्कीम में फंसा नया पेंच, महिलाओं को करना होगा और इंतजार
क्या लाना होगा साथ?
इच्छुक अभ्यर्थियों को कल अपने साथ कुछ दस्तावेज लेकर आना अनिवार्य है। जैसे कि-
- योग्यता प्रमाण पत्र
- ITI पास आउट प्रमाण पत्र
- 10वीं का प्रमाण पत्र
- मूल प्रमाण पत्र
- हिमाचली प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि
- रोजगार पंजीकरण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो