बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। जिला बिलासपुर के रोजगार कार्यालय में एक नामी कंपनी द्वारा कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। इस कैंपस इंटरव्यू में केवस पुरुष उम्मदीवार ही भाग ले सकते हैं।
कौन सी कंपनी लेगी साक्षात्कार?
ये कैंपस इंटरव्यू में SIS सिक्योरिटी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 150 पद भरे जाएंगें। इस बात की जानकारी जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में नशा बेचने निकला था कश्मीरी तस्कर, करोड़ों की खेप हुई जब्त
कब और कहां होंगे साक्षात्कार?
यह साक्षात्कार 24 सितंबर को रोजगार कार्यालय बिलासपुर में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों के साथ रोजगार कार्यालय पहुंच कर इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
क्या रहेगी आयु सीमा?
साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और वजन न्यूनतम 54 किलोग्राम होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : बीमा कंपनी ने इंश्योरेंस देने से किया मना, अब चुकाने पड़ रहे 1.03 लाख
क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?
साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास रखी गई है।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार रोजगार कार्यालय के पोर्टल पर भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए SIS सिक्योरिटी बिलासपुर के अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : मंगवाया जूता निकला साबुन, फिल्पकार्ट भरेगा 40 हजार का हर्जाना
कितना मिलेगा वेतन?
कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर चयनित होने वाले युवाओं को आठ घंटे प्रतिमाह की सेवा के बदले में 15 हजार से लेकर 16 हजार रुपए वेतन देगी। इसके अलावा जो युवा 12 घंटे ड्यूटी करते हैं उन्हें कंपनी द्वारा 17 हजार से 22 हजार तक वेतन दिया जाएगा।
क्या मिलेगी सुविधा?
कंपनी द्वारा चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान कई चीजें उपलब्ध करवाई जाएंगी। जैसे कि-
- निर्धारित मासिक मानदेय
- EPF
- ESI
- बोनस
- ग्रेच्यूटी, बोनस
क्या लाना होगा साथ?
साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं को साक्षात्कार वाले दिन कुछ दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। जैसे-
- मेट्रिक का प्रमाण पत्र
- 10वीं व 12वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो