बिलासपुर। हिमाचल में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यह सभी पद स्वास्थ्य विभाग में भरे जा रहे हैं। इसके लिए विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों को भरने के लिए विभाग साक्षात्कार का आयोजन करेगा। इच्छुक उम्मीदवारों से विभाग ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे हैं।
यह भर्ती हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में स्थित एम्स में 123 पदों पर की जा रही है। एम्स बिलासपुर सीनियर रेजिडेंट नॉन आकादमिक के 123 पद भरेगा। एम्स प्रबंधन ने इन पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों पर भर्ती की पूरी जानकारी एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर डाली गई है। इन पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें : विधायक खरीद-फरोख्त मामला: हेलीकॉप्टर कंपनी से शिमला में पूछताछ, खुले कई राज
कब होंगे साक्षात्कार
एम्स बिलासपुर प्रबंधन इन पदों को भरने के लिए 17 अक्तूबर को साक्षात्कार का आयोजन करेगा।
कब तक कर सकेंगे आवेदन
सीनियर रेजिडेंट (नॉन आकादमिक) के 123 पद भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 14 अक्तूबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। किसी भी तरह का ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
कितने विभागों मंे होगी भर्ती
एम्स प्रबंधन के अनुसार यह 123 पद 35 विभागों में भरे जाएंगे।
क्या रहेगा शैक्षणिक योग्यता
- मेडिकल कैंडिडेट्स के लिए एनाटॉमी में एमएसए डीएनबी की डिग्री।
- नॉन मेडिकल कैंडिडेट्स के लिए संबंधित विषय में एमएससी, एम बायोटेक की डिग्री, संबंधित विषय में पीएचडी।
बायोकेमेस्ट्री:
- मेडिकल कैंडिडेट्स के लिए बायोकेमेस्ट्री में एमएसए डीएनबी की डिग्री।
- नॉन मेडिकल कैंडिडेट्स के लिए संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री।
फार्मेकोलॉजी:
- मेडिकल कैंडिडेट्स के लिए फार्मेकोलॉजी में एमएसए डीएनबी की डिग्री।
- नॉन मेडिकल कैंडिडेट्स के लिए एमएससीए एम बायोटेक की डिग्री।
आयु सीमा
अधिकतम 45 वर्ष
कितनी लगेगी फीस
- सामान्य, ओबीसी : 1180 रुपए
- एससी/एसटी : 590 रुपए
- PwBD : नि:शुल्क
कितना मिलेगा वेतन
- नॉन मेडिकल डिपार्टमेंट (पीएचडी के साथ एमएससी वाले उम्मीदवार) : 56,100 रुपए प्रति माह
- मेडिकल डिपार्टमेंट (एमबीबीएस/एमडी/एमएस/डीएनबी) : 67,700 रुपए प्रति माह + एनपीए
कैसे करना है आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsbilaspur.edu.in पर जाएं।
- अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करें।
- फाइनल सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
- फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें।
इन विभागों में भरे जाएंगे पद
एम्स बिलासपुर के अनुसार गैस्ट्रोलॉजी विभाग, यूरोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक सर्जरी सहित अन्य विभागों में यह भर्ती होगी।
एम्स में नहीं है गैस्ट्रोलॉजी विभाग
जारी की गई अधिसूचना के अनुसार मेडिकल गैस्ट्रोलॉजिस्ट.1, गैस्ट्रोलॉजिस्ट.1 और सर्जिकल गैस्ट्रोलॉजी में दो पद भरे जाएंगे। बता दें कि एम्स बिलासपुर में गैस्ट्रोलॉजी के अलावा अन्य सभी विभाग सेवाएं दे रहे हैं। इन विभागों में सीनियर रेजिडेंट की संख्या बढ़ाने के लिए यह प्रक्रिया शुरू है। इसके अलावा एम्स की ओर से गैस्ट्रोलॉजी विभाग शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में JBT, TGT और C&V के लिए खुशखबरी, इतने पदों पर होगी सीधी भर्ती
पहले भी जारी की थी अधिसूचना
बता दें कि एम्स बिलासपुर में गैस्ट्रोलॉजी विभाग में चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए एम्स प्रबंधन ने पहले भी अधिसूचना जारी की थी, लेकिन इस विभाग में चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं हो पाई थी। जिसके चलते यह विभाग शुरू नहीं हो पाया। अब एक बार फिर प्रबंधन ने अधिसूचना जारी की है। चिकित्सकों की भर्ती के बाद ही यह विभाग शुरू होगा।
यह भी पढ़ें : जयराम का आरोप: सुक्खू सरकार ने ट्रामा सेंटर के नाम पर किया बड़ा घोटाला, जानें पूरा सच
लोगों को इलाज के लिए जाना पड़ा रहा दूसरे राज्य
एम्स में गैस्ट्रोलॉजी विभाग ना होने के चलते लोगों को दूसरे राज्यों का रूख करना पड़ता है। जिसे देखते हुए अब एम्स प्रबंधन ने एक बार फिर अधिसूचना जारी की है, ताकि जल्द से जल्द इस विभाग को शुरू किया जा सके और लोगों को इलाज के लिए बाहरी राज्यांे का रूख ना करना पड़े।