#रोजगार

August 30, 2024

हिमाचल में यहां आंगनबाड़ी केंद्रों में निकली भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) कार्यालय के तहत आंगबाडी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के कई पद भरे जाएंगे। इसके लिए इच्छुक महिलाओं को निर्धारित अंतिम तिथि तक अप्लाई करना होगा। तय तारीख के बाद किसी का भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कितने भरे जाएंगे पद?

बाल विकास परियोजना धर्मशाला के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कुल 20 पद भरे जाने हैं। जिनमें से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 3 और आंगनबाड़ी सहायिका के 17 पद भरे जाएंगे। यह भी पढे़ं: फ्रिज में हुआ ऐसा धमाका टूट गई बिल्डिंग की दीवारें, अंदर बैठे थे तीन लोग

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए पहले अंतिम तिथि 27 अगस्त रखी गई थी। जिसे अब बढ़ाकर 9 सितंबर कर दिया गया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मशाला रमेश जागवान ने बताया कि इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर अपने पूरे दस्तावेजों समेत 9 सितंबर तक बाल विकास परियोजना धर्मशाला के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

कहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद?

बाल विकास परियोजना के अतंर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तीन पद यहां भरे जाएंगे-
  • ग्राम पंचायत ढगवार के मसरेहड़
  • ग्राम पंचायत पासू पंतेहड़ के देहरू
  • ग्राम पंचायत जूहल के बनगोटू
यह भी पढ़ें: नाइजीरियन मूल की ‘नकली लड़की’ ने हिमाचली बंदे को लगाया चूना, 17 लाख ठगे

कहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी सहायिका के पद?

बाल विकास परियोजना के अतंर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के 17 पद यहां भरे जाएंगे-
  • नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर-1 के टैंगलवुड
  • वार्ड नंबर-4 के कोतवाली बाजार
  • वार्ड नंबर-7 के डिपो बाजार
  • वार्ड नंबर-8 के उपरेहड़
  • वार्ड नंबर-15 के ठेहड़
  • रसेहड़
  • योल के लहसर
  • कजलोट के अप्पर सुधेड़
  • बरवाला के थम्बा
  • सुक्कड़ के खास सुक्कड़
  • शीला के शीला-2
  • गगल के गगल-2
  • मंदल के निचली भड़वार
  • ढगवार के मसरेहड़
  • नरवाणा खास के बलेहड़
  • नरवाणा-2
  • झियोल के घियाणा खुर्द

क्या रहेगी आयु सीमा?

आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु सीमा भी तय की गई है। इच्छुक महिलाओं की उम्र आवेदन करने की अंतिम तिथि तक 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह भी पढ़ें: समेज से लापता हुई 15 वर्षीय बच्ची- आज सुन्नी डैम में मिली, अब 15 की तलाश

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो पास होना आवश्यक है। हालांकि, इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाली महिला उम्मीदवार संबंधित प्रमाण पत्र आवेदन के साथ लगा सकती हैं।

क्या रखी गई हैं शर्तें?

बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मशाला की ओर से उम्मीदवार महिलाओं के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। जैसे कि उम्मीदवार-
  • आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • परिवार की समस्त साधनों से वार्षित आय 50 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख