हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में कई पद भरे जाएंगे। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी वर्कर और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद भरे जाएंगे। इच्छुक महिलाएं निर्धारित अंतिम तिथि तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकती हैं। तय तारीख के बाद किसी भी आवेदक का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बाल विकास परियोजना अधिकारी हमीरपुर संजय गर्ग ने बताया कि आवेदन जमा करवाने के लिए सिर्फ पांच दिन बाकी हैं। इच्छुक उम्मीदवार 20 नवंबर शाम पांच बजे तक अपने आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय (CDPO) हमीरपुर में जमा कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि ये आवेदन साधे कागज पर आमंत्रित किए गए हैं। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है, चयन प्रक्रिया में निष्पक्षता का पालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : अगले महीने होना था रिटायर, मगर तिरंगे में लिपटी देह पहुंची घर
कहां होगा साक्षात्कार?
योग्य उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार 25 नवंबर, सोमवार को सुबह 10 बजे SDM कार्यालय हमीरपुर में आयोजित किए जाएंगे। बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कुल आठ पद भरे जाएंगे। जिसमें से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तीन और आंगनबाड़ी सहायिका के पांच पद भरे जाएंगे।
कहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद?
इन तीन आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा-
- आंगनबाड़ी केंद्र मोहीं-5
- आंगनबाड़ी केंद्र कुसवाड़
- नगर परिषद क्षेत्र हमीरपुर के आंगनबाड़ी केंद्र 3-C
कहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी सहायिका के पद?
इन पांच आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा-
- आंगनबाड़ी केंद्र दड़ूही
- आंगनबाड़ी केंद्र मुठान
- आंगनबाड़ी केंद्र भटेरड़
- आंगनबाड़ी केंद्र घुमारड़ा
- नगर परिषद क्षेत्र हमीरपुर के आंगनबाड़ी केंद्र 2-A
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सगे भाइयों ने घर को बनाया था नशे का अड्डा, ऐसे खत्म हुआ खेल
क्या रहेगी आयु सीमा?
आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु सीमा भी तय की गई है। इच्छुक महिलाओं की उम्र आवेदन करने की अंतिम तिथि तक 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?
आंगनबाड़ी वर्कर और सहायिकाओं के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है। हालांकि, इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वालीं महिला उम्मीदवार संबंधित प्रमाण पत्र आवेदन के साथ लगा सकती हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पंचायत सचिव कर रहा था सरकारी काम में गड़बड़ी, हो गया सस्पेंड
क्या रखी गई हैं शर्तें?
- उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- आवेदक का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए, जहां वह आवेदन कर रही है।
- आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 50 हजार रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन करने वाली आंगनबाड़ी सहायिका के परिवार की वार्षिक आय की गणना में उसके मानदेय को शामिल करने से छूट मिलेगी।
क्या लाना होगा साथ?
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार महिलाओं को कुछ दस्तावेज साक्षात्कार वाले दिन साथ लाने होंगे। जैसे कि-
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें कब और कहां होगी बारिश-बर्फबारी
बाल विकास परियोजना अधिकारी हमीरपुर संजय गर्ग ने बताया कि उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से साक्षात्कार के दिन अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना आवश्यक होगा। अन्यथा साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।