#रोजगार

December 5, 2024

हिमाचल में यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पद, जानें डिटेल

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) कार्यालय के तहत आंगबाडी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के कई पद भरे जाएंगे। इसके लिए इच्छुक महिलाओं को निर्धारित अंतिम तिथि तक अप्लाई करना होगा। तय तारीख के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कितने भरे जाएंगे पद?

बाल विकास परियोजना रैत के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कुल 29 पद भरे जाएंगे। जिनमें से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 9 और आंगनबाड़ी सहायिका के 20 पद शामिल हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल में गांव का बेटा बना इंग्लिश लेक्चरर, किसान पिता का सीना हुआ चौड़ा

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर, मंगलवार रखी गई है। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर अपने पूरे दस्तावेजों समेत 31 दिसंबर को शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी रैत के कार्यलय में आवेदन कर सकती हैं।

कब और हां होगा साक्षात्कार?

योग्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार 7 जनवरी से 9 जनवरी तक सुबह 11 बजे से बाल विकास परियोजना कार्यालय रैत जिला कांगड़ा में आयोजित किए जाएंगे। इस बात की जानकारी रैत के बाल विकास परियोजना के वरिष्ठ सहायक अजय कुमार ने दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: हेडमास्टर से 61 लाख की ठगी- जानें क्या है पूरा मामला

कहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद?

बाल विकास परियोजना के अतंर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 9 पद यहां भरे जाएंगे-
  • ग्राम पंचायत रच्छयालु के रच्छयालु
  • ग्राम पंचायत हरनेरा के बडंज
  • ग्राम पंचायत रेहलू के नरेहड़
  • ग्राम पंचायत दरगेला के दरगेला-2
  • ग्राम पंचायत दरगेला के डरोंग
  • ग्राम पंचायत मझग्रां (लदबाड़ा) पंचायत के कुथेड़-1
  • ग्राम पंचायत कुठमां के कुठमां-2
  • ग्राम पंचायत सनोरा के सनोरा-1
  • ग्राम पंचायत हारचक्कियां के हारचक्कियां-2

कहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी सहायिका के पद?

बाल विकास परियोजना के अतंर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के 20 पद यहां भरे जाएंगे-
  • ग्राम पंचायत रावा के खड़ीवही
  • ग्राम पंचायत चड़ी की चड़ी-1
  • ग्राम पंचायत सनोर के जुगेहड़
  • नगर निगम शाहपुर के शाहपुर
  • ग्राम पंचायत अनसुई के अनसुई
  • ग्राम पंचायत मगरोटी के गगल
  • ग्राम पंचायत दरगेला के खुहपट्टा
  • ग्राम पंचायत बसनुर के लंजोत
  • ग्राम पंचायत क्यारी के जुलाहड़-2
  • ग्राम पंचायत नेरटी के चूथड़ा
  • ग्राम पंचायत नेरटी के नेरटी-1
  • ग्राम पंचायत नेरटी के यौल
  • ग्राम पंचायत सनोरा के सनोरा-1
  • ग्राम पंचायत हारचक्कियां के हारचक्कियां-2
  • ग्राम पंचायत भड़ियाड़ा के मकरेहड़
  • ग्राम पंचायत हेरना के त्रेंबला-1
  • ग्राम पंचायत सनोरा के सनोरा-2
  • ग्राम पंचायत मनेई के मनेई-1
  • ग्राम पंचायत प्रगोड के मकरेहड़
  • ग्राम पंचायत प्रगोड़ के भेड़ी
यह भी पढ़ें : हिमाचल : चंद घंटों में अरेस्ट हुआ बाप-बेटे को कुचलने वाला ड्राइवर, बोलेरो गाड़ी भी जब्त

क्या रहेगी आयु सीमा?

आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु सीमा भी तय की गई है। इच्छुक महिलाओं की उम्र आवेदन करने की अंतिम तिथि तक 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

आंगनबाड़ी वर्कर और सहायिकाओं के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है। हालांकि, इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वालीं महिला उम्मीदवार संबंधित प्रमाण पत्र आवेदन के साथ लगा सकती हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : शाही महात्मा गैंग के 9 और लोग अरेस्ट, सलाखों के पीछे बैठे साथियों ने बताया पता

क्या रखी गई हैं शर्तें?

  • आवेदक हिमाचल प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 50 हजार रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए, जहां वह आवेदन कर रही है।

क्या लाना होगा साथ?

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार महिलाओं को कुछ दस्तावेज साक्षात्कार वाले दिन साथ लाने होंगे। जैसे कि-
  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख