धर्मशाला। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। बेरोजगार युवाओं को नौकरी हासिल करने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। प्रदेश में एक कंपनी 200 पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला अक्षय कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि इन 200 पदों पर भर्ती के लिए कंपनी द्वारा साक्षात्कार लिए जाएंगे।
कौन सी कंपनी कितने पदों पर कर रही भर्ती
हिमाचल प्रदेश में सिस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 200 पदों पर भर्ती करने जा रही है। इन पदों के लिए पुरुष उम्मीदवार ही हिस्सा ले सकेंगे।
कब और कहां होंगे साक्षात्कार
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए कंपनी कांगड़ा जिला के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार लेगी। 24 दिसंबर 2024 को उप रोजगार कार्यालय बैजनाथ में इसके लिए साक्षात्कार होंगे। इसके अलावा 26 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय नगरोटा बगवां में, 27 को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय देहरा और 28 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय ज्वालामुखी में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में घुस गए 2 चोर, प्रिंसिपल के कमरे से उड़ाना चाहा सामान- एक गिरफ्तार
कितनी चाहिए उम्र
कंपनी ने इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा निर्धारित की है। कंपनी के अनुसार साक्षात्कार में हिस्सा लेने आने वाले अभ्यर्थियों की आयु 19 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कितनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।
क्या चाहिए अन्य योग्यता
कंपनी ने अन्य योग्यता में अभ्यर्थी का भार 55 किलोग्राम से 95 किलोग्राम के बीच और 168 सेंटीमीटर लंबाई रखी गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: श्मशान में मां को मुखाग्नि दे रहा था बेटा, पीछे से राख हो गया उसी का आशियाना
कितना मिलेगा वेतन
साक्षात्कार में चयनित होने वाले उम्मीदवार को कंपनी की ओर से 17000 से 20000 प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
कौन कौन से दस्तावेज चाहिए
साक्षात्कार में हिस्सा लेने आने वाले इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ कार्यालय में सुबह 11 बजे पहुंचकर उक्त कंपनी के समक्ष साक्षात्कार में भाग ले सकते है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कब्रिस्तान में हो रही थी नशे की डील- सलाखों के पीछे पहुंचे 3 युवक
बेवसाइट पर आवेदन करना जरूरी
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार में भाग लेने से पहले वेबसाइट पर अपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर से लॉगइन करने के बाद डैश बोर्ड पर दिख रही कंपनी की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। उम्मीदवार विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।