#हिंदी

December 2, 2024

हिमाचल : पहले पत्नी को खोया, अब बेटे पर गिरी दीवार-चंद महीनों में उजड़ा पूरा परिवार

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित पुलिस चौकी डाडासीबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिप्परी के लुसियार गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में 17 साल के युवक की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं, स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ा दिया है ।

कच्ची दीवार गिरने से हुई मौत

बताया जा रहा है कि इस 17 वर्षीय युवक की घर की कच्ची दीवार गिरने से मौत हो गई। युवक की पहचान साहिल पुत्र सुखदेव सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त ये युवक अपने घर पर अकेला था। जबकि उसके पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल की सबसे बड़ी सब्जी मंडी का तीसरी बार शिलान्यास- पूर्व CM की पट्टिकाएं हटाईं

रात के समय पेश आया हादसा

बताया जा रहा है कि रात के समय अचानक मकान की दीवार गिर गई और युवक उसकी चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने साहिल को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस को इस बाबत सूचित किया गया। यह भी पढ़ें : राज्यपाल ने ली सुक्खू सरकार की क्लास, बोले- वेतन ही नहीं दोगे तो फिर क्या दोगे?

कुछ समय पहले हुई थी मां की मौत

इस दुखद घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, क्योंकि कुछ समय पहले ही साहिल की मां का भी निधन हो चुका था। समाजसेवी परीक्षित चौहान और गांववासियों ने प्रशासन से अपील की है कि इस परिवार की आर्थिक सहायता की जाए, ताकि इस दुखद घड़ी में उन्हें कुछ राहत मिल सके। वहीं, चौकी प्रभारी रवि दत्त शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस को कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख