मनाली। हिमाचल में घूमने आए अमरीकी नागरिक का शव जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी में मिला है। यह अमेरिकी नागरिक पिछले चार दिन 13 जून से लापता था। जिसकी तलाश के लिए पुलिस एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार प्रयास कर रही थी। इस अमेरिकी नागरिक पैराग्लाइडर था और यहां पर पैराग्लाइडिंग करते ही अचानक से लापता हो गया था।
4 दिन से लापता था अमेरिकी नागरिक
अमेरिकी नागरिक की पहचान 31 वर्षीय ट्रेवर बोकस्टाहलर के रूप् में हुई है। इस अमेरिकी पैराग्लाइडर का शव स्पीटी घाटी की टशीगंग के खाई में मिला है। जिसे निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मुंह के अंदर लकड़ी का डंडा, सिर पर पत्थर- खेत में मिला युवक
अमेरिका का रहने वाला पैराग्लाइडर ट्रेवर बोक्स टाहलर (31 वर्ष) 4 दिन पहले स्पीति घाटी में अपनी यात्रा के दौरान लापता हो गया था। ऐसे में ट्रेवर को खोजने के लिए एक टीम का गठन किया गया था और टीम ने काजा के विभिन्न इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा।
ड्रोन की सहायता से खाई में मिला था पैराशूट
हालांकि 13 जून को ही उक्त अमेरिकी नागरिक द्वारा किराए पर ली गई बाइक टशीगंग के निकट एक सुनसान स्थान पर मिली थी, लेकिन उसके बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था।
ऐसे में 14 जून को प्रशासन ने भारतीय सेना की मदद ली और डोगरा रेजीमेंट द्वारा उपलब्ध करवाए गए ड्रोन की सहायता से की और टशीगंग के बीच एक गहरी खाई में पैराशूट फंसा मिला।
16 जून को खाई से निकाला शव
पैराशूट के मिलने के बाद टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन खाई गहरी होने के चलते शव को निकालना काफी मुश्किल लग रहा था। ऐसे में शव को खाई से निकालने के लिए 15 जून को आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीम की मदद ली गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चार दिन से लापता था मोहन, खड्ड में पत्थरों के नीचे दबा मिला
16 जून को उस खाई में अमरीकी नागरिक ट्रेवर बोकस्टाहलर का शव मिला। आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीम की मदद से शव को खाई से निकाला गया और जिला मुख्यालय काजा पहुंचाया गया।
अमरीकी दूतावास को सौंपा शव
जिला प्रशासन इस मामले में लगातार अमरीकी दूतावास के साथ भी संपर्क बनाए हुए था। शव मिलने की सूचना भी उनसे सांझा की गई और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव अमरीकी दूतावास को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें: CM एसी में बैठे और जंगल में आग लगी है: बिंदल-जयराम ने सुक्खू को घेरा
एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने शव को खाई से बाहर निकाल लिया है। शव पोस्टमार्टम के बाद अमेरिकी दूतावास को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही अमेरिकी नागरिक की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।