सोलन। हिमाचल प्रदेश में युवाओं के बीच फैल रहा नशा बड़ी समस्या का रूप लेता जा रहा है। आमतौर पर लड़कों का रुझान नशे के प्रति अधिक देखा जाता है मगर अब सूबे की लडकियां भी नशे केदलदल में फंसती चली जा रही हैं। ताजा खबर सूबे के सोलन जिले से सामने आई है। जहां पर एक युवती को चिट्टे के साथ अरेस्ट किया गया है।
हिमाचल के इस जिले की रहने वाली है
चिट्टे के साथ पकड़ी गई लड़की हिमाचल प्रदेश स्थित चंबा जिले के तहत आते चुराह विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली है। आरोपी लड़की का नाम सीता कुमारी उर्फ़ तनु निवासी गांव बयाला डाकघर लेसवीं बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इस बाबत सूचना प्राप्त हुई थी कि लड़की चिट्टा और अन्य तरह के नशों में संलिप्त है।
फ्लैट से बरामद हुआ चिट्टा
इसी आधार पर बद्दी में हाउसिंग बोर्ड के फेस 3 में जब पुलिस उनके फ्लैट पर पहुंची तब मौके की तलाशी लेने पर वहां से सफ़ेद पाउडर बरामद किया गया। इसके बाद जांच करने पर वह पाउडर चिट्टा निकला, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपी युवती को अरेस्ट कर लिया।
इतना नशा हुआ बरामद
बरामद किए गए चिट्टे का वजन 0.93 ग्राम बताया गया है। अब पुलिस ने लड़की के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए बद्दी के DSP खजाना राम द्वारा बताया गया कि लड़की पुलिस की हिरासत में है। जहां उससे पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसके पास नशे की यह खेप कहां से आई।