#हिमाचल

March 19, 2024

हिमाचल में हफ्ते भर कैसा रहेगा मौसम: सामने आई नई अपडेट- जानें डिटेल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से धूप खिली हुई है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। आगामी तीन-चार दिन तक प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और हिमपात होने की संभावना है। जबकि, प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम सुहावना बना रहेगा।

21 से 23 मार्च तक होगी बारिश और बर्फबारी

प्रदेश में बीते कल रोहतांग दर्रे और शिंकुला दर्रे समेत अन्य दर्रों पर हल्का हिमपात हुआ, लेकिन शाम तक मौसम साफ हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि 21, 22 और 23 मार्च को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी।

सभी क्षेत्रों में होगा मौसम में बदलाव

बता दें कि मौसम में बदलाव होने के कारण मनाली-केलांग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है। 23 मार्च को सभी क्षेत्रों में मौसम में बदलाव की संभावना है। सैलानी जल्द ही अटल टनल रोहतांग का दीदर कर सकेंगे।

अटन टनल तक सड़क को किया बहाल

अटल टनल के दोनों छोर पर पांच फीट ऊंची बर्फ की परत पड़ी हुई है, लेकिन बीआरओ ने अटल टनल तक सड़क दोनों तरफ के वाहनों के लिए बहाल कर दी है। सड़क के बहाल होने से कई लोगों को राहत मिली है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि अगर मौसम साफ रहा तो आने वाले एक-दो दिन तक अटल टनल से फोर बाय फोर वाहनों की आवाजाही को भी शुरू कर दिया जाएगा।

ज्यादातर हिस्सों में छाए रहेंगे बादल

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि अभी प्री मानसून सीजन चल रहा है। जिसके चलते तापमान बढ़ रहा है, लेकिन आगामी दो-तीन दिनों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल रहेंगे। जिस कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख