शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सुबह-सवेरे एक भयानक सड़क हादसा पेश आया है। उपमंडल चौपाल में सब्जी से लदी पिकअप गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त पिकअप में सिर्फ चालक ही सवार था। हादसे में गाड़ी चकनाचूर हो गई है।
खाई में गिरी पिकअप
हादसे के वक्त चालक सब्जियां लेकर जा रहा था। हादसे का शिकार हुई गड़ी की इतनी बुरी हालत हुई है कि गाड़ी की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां-बाप का दुश्मन बना शराबी बेटा, अनर्थ करने के बाद दी धमकी
सब्जियों से भरी थी गाड़ी
मिली जानकारी के अनसार, हादसा आज सुबह-सवेरे पेश आया है। हादसे के वक्त व्यक्ति अपनी पिकअप नंबर HP63C3112 में सब्जियां लेकर सोलन से सराहं की ओर जा रहा था।
खिड़की से छिट कर गिरा चालक
इसी दौरान सराह-लिहाट सड़क पर मूढाह लानी के पास पिकअप चालक का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी के सड़क के बाहर पलटते ही चालक खिड़की से छिटकर गिर गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दोस्त ने खरीदी इनोवा, पार्टी करने चला गया कुणाल- धड़ से अलग हुई गर्दन
गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ। हादसे में पिकअप चालक चोटें आई हैं। घायल की पहचान साहिल कुमार के रूप में हुई है- जो कि शिमला के चौपाल का रहने वाला है।
कैसे पेश आया हादसा?
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौके पर पुहंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा पिकअप चालक की लापरवाही के कारण पेश आया है। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।