शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के तहत आते उपमंडल सुन्नी में अज्ञात शातिरों ने एक घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने घर के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहनों और नकदी पर हाथ साफ किया। पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाना सुन्नी में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घर से बाहर जाने पर हुआ बड़ा हादसा
जानकारी मिली है कि गांव घरयाणा के निवासी 62 वर्षीय राम लाल 13 नवंबर को वह निजी काम से अपने परिवार के साथ घर से बाहर गए थे। जब वह अगले दिन 14 नवंबर को सुबह 11 बजे घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके घर के ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर अलमारियों और लाकरों के ताले भी टूटे हुए थे, और घर में रखे सोने-चांदी के गहने और नगदी गायब थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नया फ्रॉड- WhatsApp पर आया शादी का कार्ड खाली कर रहा बैंक खाता
चोरी की गई संपत्ति का ब्यौरा
शिकायतकर्ता के अनुसार, घर से चोर तीन सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी बालियां, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी टॉप्स, दो सोने की नाक की बालियां, एक सोने का मंगल सूत्र, एक चांदी का मंगल सूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल और 43,000 रुपये नकद ले उड़े। उन्होंने बताया कि चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पूर्व CPS की कोठियों और फॉच्यूर्नर पर नजरें, कई नेता रेस में
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
चोरी की इस वारदात के बाद, पुलिस ने राम लाल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद आसपास के क्षेत्र में सुराग जुटाए जा रहे हैं, ताकि आरोपियों का पता चल सके। पुलिस इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें : सुक्खू कैबिनेट की बैठक आज, CPS मामले सहित इन मुद्दों पर होगी विशेष चर्चा
बता दें कि शिमला जिले में घरों में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने लोगों का डरा रखा है। एक ओर शादी का सीजन होने के कारण भी लोग घरों पर नगदी और सोना रख रहे हैं और वहीं मौके का फायदा उठा चोर संपत्ति पर हाथ साफ कर रहे हैं।