#हिमाचल

October 12, 2024

हिमाचल : रेलवे ट्रैक पर खड़ा था युवक, ट्रेन की चपेट में आने से उड़े परखच्चे

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां अंब में जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से एक 29 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा ऊना जिला के चुरूडू पर पेश आया है।

युवक को मिली दर्दनाक मौत

जानकारी के अनुसार, बीती रात युवक चुरूडू रेलवे ट्रैक पर मौजूद था। इसी दौरान वे नई दिल्ली से अंब-अंदौरा जा रही जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : 52 साल बाद चूड़धार में हुआ शांत महायज्ञ, हजारों श्रद्धाल बने साक्षी

ट्रेन की चपेट में आया युवक

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान मोहम्मद हारून के रूप में हुई है- जो कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला था। इन दिनों वे अंब में रह रहा था।

कैसे पहुंचा ट्रैक पर?

मामले की पुष्टि रेलवे चौकी के कार्यकारी प्रभारी मोहिंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है। फिलहाल, ये पता नहीं चल पाया है कि युवक रेलवे ट्रैक पर क्या करने गया था। पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में यहां नहीं मनाया जाएगा दशहरा, जानिए क्या है वजह आपको बता दें रेलवे ट्रैक पर हुए इस हादसे के बाद से लोगों में सनसनी फैल गई है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि युवक की मौत एक हादसा है। जबकि, कुछ लोग कह रहे हैं कि युवक ने खुद आत्महत्या की है। फिलहाल, पुलिस टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख