कुल्लू। हिमाचल में आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। ज्यादातर हादसे तेज रफ्तार या लापरवाही से हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के कुल्लू जिला में हुआ है। यहां दो बाइकों में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति घायल हो गया।
बाइक सवार की दर्दनाक मौत
कुल्लू जिला के कलैहली में आज रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान नेपाल निवासी 41 वर्षीय विजय कुमार पुत्र कलिमान मौजूदा निवासी जिया जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में वाहनों पर लगेगा ग्रीन टैक्स, महंगा होगा वाहन पंजीकरण
आमने सामने हुई दो बाइकों की टक्कर
बताया जा रहा है कि विजय कुमार बाइक पर सवार होकर भुंतर की तरफ को आ रहा था। इसी दौरान जब वह कलैहली के पास पहुंचा तो सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवारों की तेज रफ्तार से वह बाइक पर कंट्रोल नहीं कर पाए और दोनांे बाइकें आपस में टकरा गईं। हादसे में बाइक सवार नेपाली विजय गंभी रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल से गिरफ्तार हुआ मोस्ट वांटेड बाबा अमरीक, अरबों का लगा चुका है चूना
अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए तेगुबेहड़ अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: जवान बेटे के जाने का गम ना झेल पाया फॉरेस्ट गार्ड, छोड़ गया दुनिया
क्या कहते हैं एसपी कुल्लू
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू डॉ कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर सावधानी से वाहन चलाएं। ताकि किसी तरह की घटना से बचा जा सके।