#हिमाचल
January 11, 2025
हिमाचल घूमने आए थे तीन युवक, रेलिंग से टकराई बाइक, दो ही बच पाए
"सोलन में तेज रफ्तार बस से ओवरटेक करते हुए बाइक सवार की मौत, निजी बस चालक फरार"
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल की सर्पीली सड़कें और उन पर तेज रफ्तार से वाहन चलाते चालक आए दिन सड़क हादसों को न्योता दे रहे हैं। प्रदेश में हो रहे सड़क हादसों में कई लोगों की मौत भी हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के सोलन जिला में हुआ है। यहां एक बाहरी राज्य के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ हिमाचल घूमने आया था।
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के सोलन जिला के नाहन रोड़ पर एक निजी बस के ओवरटेक करने से अनियंत्रित हुए बाइक सवार की हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ से तीन युवक बाइक घूमने के लिए हिमाचल आए थे। यह लोग जब बाइक पर सवार होकर नाहन रोड़ पर स्थित गांधीग्राम से करीब दो किलोमीटर आगे जाकर साकेत रेस्टोरेंट में पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि जब यह युवक नेशनल हाइवे पांच पुराने रेलवे फाटक सनवारा मोड पर पहुंचे तो एक तेज रफ्तार निजी बस ने इन बाइक सवार युवकों से ओवरटेक किया। बस के ओवरटेक करते समय बाइक को बचाने के चक्कर में युवक कच्ची सड़क पर उतर गए और बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बनी लोहे की रेलिंग से टकरा गई।
इस हादसे में बाइक चालक उछल कर ढांक में जा गिरा और पत्थर पर सिर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बलिंद्र प्रताप सिंह चीमा के रूप में हुई है। वहीं हादसे के बाद बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में यह हादसा निजी बस चालक की लापरवाही से हुआ माना जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के असली कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का भी दौरा किया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।