#हिमाचल

March 13, 2024

CM सुक्खू को खुद नहीं भरोसा कि 5 साल चलेगी सरकार: खुले मंच से दिया बड़ा बयान

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में जारी सियासी उठापठक के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंबा में अपने कार्यक्रम के दौरान दिए एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में अटकलों के बाज़ार को गर्म कर दिया है।

क्या बोले CM सुक्खू यहां पढ़ें

मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि वैसे तो मुख्यमंत्री की कुर्सी पांच साल के लिए होती है लेकिन मैं जब तक इस कुर्सी पर रहूंगा भ्रष्टाचार के सभी दरवाज़े बंद करने का काम करूंगा। अब मुख्यमंत्री के इस बयान के कई मायने निकालने जा रहे हैं। कुर्सी पांच साल के लिए होती है के बाद लेकिन का प्रयोग और यह कहना मैं जब तक इस कुर्सी पर रहूंगा। इस बात की तरफ साफ़ इशारा करता है कि मुख्यमंत्री अब मान चुके हैं कि वह इस पद पर पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे।

ऑपरेशन लोटस का खतरा अभी भी बरकरार

सूबे के राजनीतिक जानकारों द्वारा इस बात के क़यास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकती है। वहीं, ऑपरेशन लोटस के सन्दर्भ में भी कई तरह की बातें हो रहीं हैं। क्योंकि अभी तक बागी विधायकों का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के मामले में अगली सुनवाई 18 मार्च को होनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि सुक्खू सरकार के ऊपर मंडरा खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख