सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने एक होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
देह व्यापार का पर्दाफाश
पुलिस ने मामले में होटल मैनेजर समेत 6 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद होटल व गेस्ट हाउस की आड़ में गलत कार्य करने वालों में अफरा-तफरी का माहौल है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सस्ते राशन में कोई कटौती नहीं, जानें कितना मिलेगा आटा-चावल
होटल मैनेजर हुआ अरेस्ट
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में डिंडोरा होटल चौकीवाला में गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने जब होटल मैनेजर कबीर और वहां मौजूद 6 युवतियों से पूछताछ की तो वे लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
जिसके चलते पुलिस ने 6 युवतियों को रेस्क्यू कर होटल मैनेजर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी पूछताछ शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक साथ गांव से किसी काम के लिए निकले दो यार, नाले में गिर गई कार
पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई ने BBN क्षेत्र में होटल व गेस्ट हाउस की आड़ में गलत कार्य करने वालों में हड़कंप मचा दिया है।
देह व्यापार की मिली थी गुप्त सूचना
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बद्दी के एक होटल में देह व्यापार करवाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर होटल में दबिश दी और देह व्यापार का पर्दाफाश किया।
आपको बता दें कि इससे पहले सितंबर महीने में भी पुलिस ने नालागढ़ के एक होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने इस होटल से सात लड़कियों को भी रेस्क्यू किया था। जबकि, एक शख्स को सेक्स रैकेट के आरोप में गिरफ्तार किया था।