#हिमाचल
April 11, 2025
हिमाचल: गेड़ी मैदान बना शिमला का रिज, भारी बारिश के बीच घुसी चंडीगढ़ के नंबर वाली गाड़ी
लोगों ने कहा- सिर्फ चालान काटना काफी नहीं
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बाहर से आए टूरिस्टों ने एक बार फिर नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं। शुक्रवार को शिमला में हुई तेज बारिश के चलते जब लोग रिज मैदान में बरसात से बचने के लिए छत ढूंढ रहे थे, तभी चंडीगढ़ के नंबर वाली एक कार रिज पर घुस गई और बेखौफ होकर गेड़ियां लगाई।
अब पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कार चालक को तलाश रही है। आपको बता दें कि रिज पर गाड़ियों पर पाबंदी है। पुलिस नियमों का उल्लंघन करने पर लंबा चालान काटती है। लेकिन बार-बार हो रहे नियमों के उल्लंघन को देखते हुए अब लगता है कि जिला प्रशासन को ऐसे टूरिस्टों पर जुर्माने के अलावा सजा की कार्रवाई भी करनी चाहिए।
एंबुलेंस को छोड़कर हर गाड़ी प्रतिबंधित
शिमला के मॉल रोड पर केवल एंबुलेंस और आपातकालीन गाड़ियों को छोड़कर किसी भी गाड़ी पर पाबंदी है। पुलिस केवल आपातकालीन हालात में ही गाड़ी ले जाने की अनुमति देती है। नियम तोड़ने पर 1500 से 3000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाता है।
विधायक की गाड़ी का भी चला था चालान
शिमला पुलिस शुक्रवार की घटना की अभी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मौजूदा नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सवाल यह है कि इससे क्या होगा। जुर्माना देकर छूट जाने वाले टूरिस्ट दोबारा यही गलती नहीं दोहराएंगे, इसकी क्या गारंटी है। हाल में हिमाचल के एक विधायक की गाड़ी भी नियम तोड़कर मॉल रोड पहुंच गई थी। पुलिस ने नियम तोड़ने के लिए 1500 का चालान काटा था।
गुस्साए स्थानीय लोग
शिमला के लोगों में शुक्रवार की इस घटना को लेकर जबर्दस्त गुस्सा है। यह स्वाभाविक भी है, क्योंकि रिज को शिमला का सबसे पसंदीदा स्थान माना जाता है। इसके गेड़ी मैदान बन जाने से स्थानीय लोगों को ही नहीं, बल्कि बाहर से आने वाले टूरिस्टों को भी दिक्कत होती है। रिज और मॉल रोड पर अब गाड़ियों के घुसने की घटनाएं आए दिन होने लगी हैं। लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन और डीसी को ऐसे टूरिस्टों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।