शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में नशे के कारोबार की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। नशे के बढ़ रहे मामलों में पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एक नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। हाल ही में गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान एक सेब व्यापारी, शशि नेगी के रूप में हुई है।
व्हाट्सएप के माध्यम से ड्रग्स का रैकेट
जांच में पता चला है कि शशि महात्मा पिछले 5-6 वर्षों से व्हाट्सएप के माध्यम से ड्रग्स का रैकेट चला रहा था। पुलिस ने 20 सितंबर को इस मामले में कार्रवाई करते हुए 465 ग्राम चिट्टा जब्त किया। शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि आरोपी का संबंध दिल्ली में नाइजीरियन ड्रग गैंग और हरियाणा के अन्य गैंग के साथ था। इसके अलावा उसके कश्मीर में भी कुछ संपर्क थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 50 साल बाद चूड़धार में होगा शांद महायज्ञ, 5 क्विंटल फूल से सजेगा मंदिर
ऐसे चलता था नशे का कारोबार
गिरफ्तार आरोपी ने नशे के इस रैकेट को इतनी जटिलता से संचालित किया था कि पुलिस उसकी गतिविधियों तक नहीं पहुंच पाएगी। पुलिस ने बताया कि ड्रग्स की मांग व्हाट्सएप पर होती थी और डिलीवरी करने वाले व्यक्ति और खरीदार के बीच कभी सीधा संपर्क नहीं होता था। आरोपी ने ड्रग्स की आपूर्ति, मांग लाने और भुगतान प्राप्त करने के लिए विभिन्न लोगों को नियुक्त किया था।
बैंक खातों का जाल
वहीं, पुलिस ने बताया कि पिछले 15 महीनों में आरोपियों के बैंक खातों में 2.5 से 3 करोड़ रुपये के फंड का फ्लो दर्ज किया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह रैकेट काफी संगठित था। पुलिस ने यह भी कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।