हैदराबाद/ शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी की सांसद कंगना रणौत की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने जमकर आलोचना की है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि कंगना रणौत सांसद बने रहने के काबिल नहीं हैं।
कंगना के पढ़े-लिखे होने पर सवाल
रॉबर्ट वाड्रा ने कंगना को लेकर कहा कि वह एक महिला हैं, और मैं उनका सम्मान करता हूं। इन सब के परे मुझे लगता है कि वह संसद में रहने के लायक नहीं हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने कंगना की पढ़ाई को लेकर सवाल उठाए हैं। कंगना की एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन पर सवाल उठाते हुए रोबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह सिर्फ अपने बारे में सोचती है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का बेटा USA में संभालेगा बड़ी जिम्मेदारी, जानिए कैसे पाया मुकाम
सिर्फ अपने बारे में सोचती है कंगना
वाड्रा ने अपने बयान में कहा कि कंगना कभी लोगों के बारे में नहीं सोचती। वहीं वाड्रा ने आगे कहा कि उन्हें महिलाओं के बारे में सोचना चाहिए। वहीं वाड्रा ने अपील की कि पूरे देश को एक साथ होकर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बात करनी चाहिए।
विवादों में घिरी है कंगना
बता दें कि कुछ दिन पहले कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद सांसद कंगना रणौत से बीजेपी ने खुद को दरकिनार कर लिया। कंगना ने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान ‘लाशें लटक रही थीं और बलात्कार हो रहे थे’ वहीं कंगना ने एक और एक इंटरव्यू में कहा था ‘जो बांग्लादेश में हुआ है वो यहां (भारत में) होते हुए भी देर नहीं लगती अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व सशक्त नहीं होता।' जिसके बाद से कंगना विवादों से घिर गई हैं।
यह भी पढ़ें: कुल्लू में हुई NSG कमांडोज की मॉक ड्रिल: हमास ने कहा है- बदला लेंगे
6 को आ रही कंगना की फिल्म
बतां दें कि कंगना की नई फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमा हॉल में रिलीज हो रही है। लेकिन फिल्म के रिलीज होने स पहले ही कंगना के खिलाफ कई संगठन खड़े हो गए हैं। सिक्ख कौम का कहना है कि कंगना द्वारा उनकी कौम को गलत तरह से फिल्म में प्रदर्शित किया गया है। जिसकी वे खिलाफत करते है।