#हिमाचल

September 6, 2024

हिमाचल विधानसभा में हंगामा- माफी मांगे जगत नेगी, विपक्ष ने घेरा

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में आज की शुरूआत हंगामें के साथ हुई है। नंवे दिन प्रश्नकाल से पहले विपक्ष ने राजस्व मंत्री जगत नेगी के द्वारा कंगना को लेकर की टिप्पणी को आपत्तिजनक बताते हुए कार्यवाही से हटाने की मांग की। वहीं, प्रदेश में चल रही आर्थिक स्थिति को कार्यवाही के अंत में लेने को लेकर भी हंगामा हुआ।

नेता प्रतिपक्ष ने की मांग

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ रहे आर्थिक हालातों को लेकर मांगी चर्चा को स्पीकर ने अंत में लगाया हैं। आर्थिक संकट एक गंभीर विषय है, कई सदस्य इस पर बोलना चाहते हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पहली बार कर्मचारियों को सैलरी और पेंशन समय पर नहीं मिल पाई है।अंत में विषय के लगने से चर्चा के लिए समय नहीं मिलेगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल: सेना में भेजना चाहते थे पिता, बिटिया ने चुनी जनसेवा- बनेगी डॉक्टर

जगत नेगी मांगे माफी

सदन में मंत्री जगत नेगी द्वारा कंगना के लिए की गई टिप्पणी को आपत्तिजनक बताते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के बीते दिन सदन में प्रयोग किए शब्दों पर वे आपत्ति जाहिर करते है। विपक्ष द्वारा इस मुद्दे पर जगत नेगी से माफी मांगने की मांग उठाई है।

बारिश में धूल जाता मेकअप

जगत सिंह नेगी ने कंगना रनौत को लेकर सदन में कहा था कि आपदा के समय वह हिमाचल नहीं आई। उस वक्त बारिश हो रही थी और अगर वह बारिश में आती, तो उनका मेकअप उतर जाता। यह भी पढ़ें: हिमाचल में फ्लेश फ्लड का अलर्ट जारी, जानें कब कमजोर पड़ेगा मानसून इसके बाद पता नहीं चलता कि कंगना यहां आई हैं या फिर उनकी मां। इस बयान के बाद से सदन में हंगामा मच गया है और जगत नेगी से माफी की मांग की जा रही है।

ये टिप्पणी नहीं तंज था

'मेकअप' टिप्पणी पर मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि बीजेपी को बहाना चाहिए होता है। बीजेपी के लोग हमारे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। जगत नेगी का कहना है कि मैंने कंगना का अपमान नहीं किया ब्लकि तंज कसा था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख