सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा उपमंडल में NH-707 पांवटा-शिलाई मार्ग पर एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के समय पिकअप में दो लोग सवार थे।
गहरी खाई में गिरी पिकअप
बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि खाई में पिकअप के गिरते ही पिकअप में आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक की पहचान ओमप्रकाश (45) के रूप में हुई है- जो कि सिरमौर के शिलाई क्षेत्र का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मजदूरों के साथ बागीचे से घर लौट रहा था बागवान, खाई में गिर गई कार
मिली जानकारी के अनुसार, चालक पिकअप नंबर HP85-1954 को लेकर पांवटा साहिब से शिलाई की ओर जा रही थी। इसी बीच दुगाना गांव के साथ लगते तिलौरधार के पास NH-707 पांवटा-शिलाई मार्ग पर पिकअप अनिंयत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
पिकअप में लग गई आग
हादसे में दोनों पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई। जबकि, पिकअप में सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, एक स्थानीय व्यक्ति ने गाड़ी गिरने की आवाज सुनी और अन्य स्थानीय ग्रामीणों को तुरंत मदद के लिए बुलाया। साथ ही एंबुलेंस को भी हादसे के बारे में सूचित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से ड्यूटी के लिए निकला था फौजी अभिषेक, बीच रास्ते में हुआ लापता
एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों घायलों को वाहन से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पावंटा साहिब पहुंचाया। जहां पर दोनों को प्राथिमक उपचार दिया गया। मगर ओम प्रकाश की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दूसरा व्यक्ति अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है। ओम प्रकाश की मौत के बाद से परिवार में मातम पसर गया है।
कैसे हुआ हादसा?
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। फिलहाल, हादसे का कारण चालक की लापरवाही माना जा रहा है। हादसे में पिकअप पूरी तरह से जल गई है।