हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के कई बड़े शिक्षण संस्थान नशे का अड्डा बनते जा रहे हैं। कुछ समय पहले हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र जिनमें छात्राएं भी शामिल थीं नशे में धुत्त पाई गई थीं। वहीं, एक छात्र की तो नशे की ओवरडोज से मौत भी हो गई थी।
अब एक बार फिर एनआईटी हमीरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है। एनआईटी हमीरपुर में बढ़ रही ऐसी घटनाओं ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जिन बड़े शिक्षण संस्थानों में वह अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेज रहे हैं, वहां पर उनके बच्चे गलत संगत में नहीं पड़ेंगे।
नशे के ओवरडोज से हुई थी मौत
गौरतलब है कि चार महीने पहले कथित तौर में एनआईटी हमीरपुर में एक छात्र की नशे के ओवरडोज के कारण मौत भी हो गई थी। छात्र की मौत के बाद पुलिस ने एनआईटी परिसर से चिट्टा बरामद किया था और एनआईटी के छात्र भी इस मामले में नामजद हैं।
चिट्टा किया गया बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, हमीरपुर पुलिस ने एनआईटी हमीरपुर में कार्यरत लैब अटेंडेंट समेत तीन लोगों से 10.67 ग्राम चिट्टे बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि एनआईटी के छात्रों को भी यही आरोपी नशा उपलब्ध करवाते होंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पिकअप में छिपा रखा था 40 लाख का चिट्टा, चार तस्कर किए अरेस्ट
आरोपियों की पहचान रजनीश शर्मा निवासी गर्ग निवास न्यू मॉडल टाउन होशियारपुर, पंजाब, विशाल राज निवासी अणुखुर्द, हमीरपुर और सुनील शर्मा निवासी जंबाल, हमीरपुर के रूप में हुई है।
एफआईआर की गई दर्ज
बताया जा रहा है कि विशाल राज एनआईटी हमीरपुर में लैब अटेंडेंट के पद पर कार्यरत है। विशल के माता-पिता भी एनआईटी हमीरपुर में कार्यरत हैं। विशाल के पिता इलेक्ट्रिकल विंग में हैड टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं और माता जूनियर ड्राफ्ट्समैन के पद पर कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पिकअप-बाइक में जोरदार टक्कर, मां-बाप ने खोया 21 वर्षीय जवान बेटा
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर पदम चंद ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से झटका: स्टे देने से किया मना- अब आगे क्या..