#हिमाचल

March 9, 2024

हिमाचल: छोटे से गांव की बेटी ज्योत्सना पंजाब के कॉलेज में बनी सहायक प्रोफेसर... बधाई

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के युवा देश-विदेश में अपनी कामयाबाी का लोहा मनवा रहे हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के एक छोटे से गांव की रहने वाली ज्योत्सना ने। ज्योत्सना को पंजाब के तलवंडी साबो में स्थित कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए नियुक्त किया गया है। बता दें कि ज्योत्सना हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के कहमाली गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा पालमपुर से हासिल की थी और फिर इसके बाद उन्होंने हमीरपुर से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए अपनी पढ़ाई धर्मशाला से पूरी की। साल 2022 में उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश से जनजाति अध्ययन (सामाजिक कार्य) में डाक्टरेट पूरा किया।

सेवानिवृत्त हैं माता-पिता

ज्योत्सना की मां गोरखी देवी क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में बतौर नर्सिंग अधीक्षक सेवानिवृत्त हुई हैं। जबकि, उनके पिता भूपेंद्र सिंह भारतीय स्टट बैंक से मुख्य प्रबंधक के तौर पर सेवानिवृत्त हुए हैं।

हर तरफ खुशी का माहौल

ज्योत्सना के प्रोफेसर बनने से उनके घर और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ रही है। ज्योत्सना की इस सफलता के लिए लोगों ने उनको और उनके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

उज्जवल भविष्य की कामना

ज्योत्सना के माता-पिता ने ज्योत्सना के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के सहायक प्रोफेसर बनने से वह बहुत खुश हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख