#हिमाचल

January 11, 2025

हिमाचल में आधी रात को दहक उठा मकान, अंदर सो रहा शख्स नहीं निकल सका बाहर

"करसोग के बढारनू गांव में मकान में आग, 50 वर्षीय व्यक्ति जिंदा जला"

शेयर करें:

Mandi fire incident

मंडी। हिमाचल में दर्दनाक हादसों का दौर जारी है। कभी सड़क हादसे तो कभी अन्य हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के मंडी जिला में हुआ है। यहां एक परिवार ने पाई पाई जोड़ कर अपने सपनों का घर बनाया था, लेकिन इस सपनों के घर को किसी की नजर लग गई और मकान में आग लग गई। इस आग में एक व्यक्ति जिंदा जल गया।

मकान में आग लगने से जिंदा जला शख्स

मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला के करसोग के पास बढारनू गांव में देर रात को एक मकान में आग लग गई। इस आग की घटना में पूरा मकान जल गया। वहीं अंदर सो रहा एक व्यक्ति भी जिंदा जल गया। जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

स्लेटपोश मकान में सो रहा था व्यक्ति

इस हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान पहचान कृष्ण चंद (50) पुत्र प्रकाश चंद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कृष्ण चंद अपने स्टेलपोश मकान में सो रहा था। इसी बीच करीब आधी रात को मकान में अचानक से आग लग गई। आग लगने का पता चलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास करने लगे। लेकिन आग ने कुछ ही देर में रौद्र रूप धारण कर लिया।

ग्रामीणों ने कड़ी मशकत के बाद पाया आग पर काबू

आग की उठती लपटों को देख कर किसी की हिम्मत अंदर जाकर कृष्ण को बाहर निकालने की नहीं हुई। वहीं कृष्ण भी बाहर नहीं निकल पाया। हालांकि ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कृष्ण चंद की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस आज यानी शनिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख