#हिमाचल

March 10, 2024

हिमाचल: नौवीं कक्षा में पढ़ता था शिवांशु, कमरे में मां की चुन्नी ले गया और..

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में महाशिवरात्रि की संध्या पर एक 15 साल के किशोर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। किशोर ने घर के अंदर कमरे में मां की चुनरी का फंदा बनाया और उससे लटक गया। किशोर ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर अगाामी जांच शुरू कर दी है।

15 साल के किशोर ने मां की चुनरी से लगाया फंदा

मिली जानकारी के अनुसार ऊना जिला के गांव अमरोह में एक 15 साल के छात्र ने फंदा लगाकार आत्महत्या कर ली है। यह किशोर 9वीं कक्षा में पढ़ता था और उसके वार्षिक परीक्षाएं चल रही थी। किशोर ने बीते रोज शुक्रवार को शिवरात्रि के दिन शाम के समय घर में फंदा लगाया। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर किशोर ने आत्महत्या क्यों की।

9वीं कक्षा में पढ़ता था किशोर

पुलिस को दिए बयान में किशोर के पिता अश्वनी कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार सहित ऊना में रहता है। उसके दोनों बच्चे भी उसके साथ ऊना में ही रहते हैं और वहीं पर पढ़ते है। अश्वनी कुमार ने बताया कि उसका 15 वर्षीय बेटा शिवांशु 9वीं कक्षा में पढ़ता था। शिवरात्रि के अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के चलते वह बच्चों सहित अपने घर अमरोह आया हुआ था।

दरवाजा अंदर से बंद कर उठाया खौफनाक कदम

उन्होंने बताया कि शिवांशु शुक्रवार शाम को अपने कमरे में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कमरे में उसने अपनी मां की चुनरी के साथ फंदा लगा लिया। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो माता पिता ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जिसके चलते उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया, लेकिन अंदर जाकर देखा तो बेटा चुनरी के फंदे पर झूल रहा था।

पुलिस कर रही मामले की जांच

परिजनों ने तुरंत ही बेटे को फंदे से निकाला और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आज शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि किशोर ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया। ऊना हेडक्वार्टर डीएसपी अजय ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख