#हिमाचल

January 12, 2025

हिमाचल: दोस्तों के साथ आया था बाबा बड़भाग सिंह, चैक डैम में तैरती मिली देह

"ऊना: बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी मेले में श्रद्धालु का शव मिला, हादसे की जांच जारी"

शेयर करें:

Himachal una baba badbhag singh madi mela devotee punjab body check dam

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी मेले का आगाज हो गया है। इस मेले में हर साल हिमाचल के साथ साथ पंजाब के भी लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। मेले में आने वाले कई श्रद्धालु हादसों का शिकार भी हो जाते हैं। जिसमें उनकी मौत तक हो जाती है। ऐसे ही एक हादसे में एक श्रद्धालु की मौत की सूचना मिली है। श्रद्धालु की मौत की खबर मिलते ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।

चैक डैम में व्यक्ति का शव मिला

मिली जानकारी के अनुसार ऊना जिला के अंब उपमंडल में एक व्यक्ति का शव चेक डैम में मिला है। मृतक व्यक्ति रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक व्यक्ति की पहचान 50 वर्षीय बूटा सिंह निवासी गांव भारोबाल तहसील खंडूर साहिब जिला तरनतारन के रूप में हुई है। बूटा सिंह अपने अन्य रिक्शा चालकों के साथ बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी मेले में आया था।

रिक्शा चालक दोस्तों के साथ आया था बाबा बड़भाग सिंह

बताया जा रहा है कि बूटा सिंह अपने कुछ साथियों के साथ मैड़ी मेले में आया था। बीते रोज रविवार को वह अपने साथियों से बिछुड़ गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल के बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से झटका: स्टे देने से किया मना- अब आगे क्या.. इसी बीच रविवार दोपहर को जब कुछ श्रद्धालु मैड़ी मेला सेक्टर नंबर 6 पंचायत घर के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने चैक डैम में एक व्यक्ति के शव को तैरते हुए देखा। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद से शव को चैक डैम से बाहर निकाला। शव मिलने की सूचना आग की तरह पूरे मैड़ी मेले में फैल गई। जिस पर मृतक के साथ आए अन्य रिक्शा चालक और उसका बेटा प्रभदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे। बेटे ने शव की बूटा सिंह के रूप में पहचान की। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पिकअप-बाइक में जोरदार टक्कर, मां-बाप ने खोया 21 वर्षीय जवान बेटा

शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि मृतक व्यक्ति डैम में कैसे पहुंचा। पुलिस उसके साथियों से पूछताछ कर रही है। वहीं बेटे के भी बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पिकअप में छिपा रखा था 40 लाख का चिट्टा, चार तस्कर किए अरेस्ट

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख