ऊना। हिमाचल के ऊना जिला से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां खेल खेल में एक दो साल के मासूम की मौत हो गई है। मासूम बेटे की मौत से उसके माता पिता दोनों को गहरा सदमा लगा है और वह लगभग बेसुध जैसी हालत में हैं। मामला ऊना जिला के उपमंडल अंब के तहत आते स्तोथर गांव का से सामने आया है।
खेल खेल में दो साल के बच्चे की मौत
दरअसल स्तोथर गांव में एक दो साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है। बच्चे ने खेलते खेलते कीटनाशक स्प्रे की शीशी मुंह में लगा ली, जिससे कुछ कीटनाशक उसके पेट में चला गया और उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान 2 वर्षीय कार्तिक पुत्र शिवपाल निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बच्चे का परिवार अंब के स्तोथर गांव में रहता है और मेहनत मजूदरी करता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जुड़वा बच्चों को इंजेक्शन लगवाने आया था दंपत्ति, छिन गई परिवार की खुशियां
खेत में खेलते हुए हुआ कुछ ऐसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा आज यानी बुधवार सुबह के समय हुआ है। आज सुबह ग्राम पंचायत स्तोथर के वार्ड नंबरदृ4 राईं मोहल्ला में बच्चे के परिजन उसे अपने साथ खेत में ले गए थे। परिजन भैरा में रहते हैं और आज सुबह गांव में दिहाड़ी लगाने के लिए गए थे। जहां उन्हें खेत में आलू निकालने का काम करना था। जब बच्चे के माता पिता खेत में आलू निकालने के काम में व्यस्त थे, तभी बच्चा वहां आसपास खेल रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में हैवी ड्राइवर का कारनामा- NH से उड़ती कार DSP के आंगन में गिरी
अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम
इसी दौरान बच्चे ने खेतों में पड़ी एक कीटनाशक स्प्रे की शीशी को उठा लिया और उसे मुंह से लगा लिया। जिसके चलते कुछ कीटनाशक उसके मुंह में चला गया। जिस पर बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चे की तबीयत खराब होता देख परिजन उसे तुरंत ही पीएचसी धुसाड़ा लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। बेटे की मौत से माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कलम चलाने वाले हाथों ने ऐसी दौड़ाई बस, हर कोई रह गया दंग
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अम्ब गौरव भारद्वाज का कहना है कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को वारिसों के सुपुर्द कर दिया है और मामला दर्ज कर जांच.पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार को एक और झटका, HPTDC के होटलों को बंद करने का आया फरमान
टीका लगाने से अढ़ाई माह की बच्ची की मौत
बता दें कि आज सुबह इसी तरह से एक अढ़ाई माह की बच्ची की भी अस्पताल में टीका लगाने के बाद हो गई थी। बच्ची को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीका लगने के बाद मौत हो गई है। जबकिए बच्ची के जुड़वा भाई की भी तबीयत बिगड़ गई है और वो अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कलम चलाने वाले हाथों ने ऐसी दौड़ाई बस, हर कोई रह गया दंग
टीका लगने के बाद बच्ची की मौत
दुखद बात ये है कि दंपति के घर ये जुड़वा बच्चे उनकी शादी के करीब 10 साल बाद हुए थे। दोनों बच्चों के जन्म से पूरा परिवार खुश था। मगर अब ये खुशियां मातम में बदल गई हैं। बच्ची की मौत के बाद से मां बेसुध हो गई है।