#हिमाचल

January 11, 2025

हिमाचल: दो कारों में हुई जबरदस्त टक्कर, बेटे की आंखों के सामने स्वर्ग सिधारा पिता

"ऊना में दो कारों की टक्कर, 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत, बेटे के सामने हुई दर्दनाक घटना"

शेयर करें:

Car accident

ऊना। हिमाचल की पुरानी और छोटी सड़कों पर वाहनों का बढ़ता बोझ सड़क हादसों का कारण बन रहा है। इन सड़क हादसों में जरा सी लापरवाही और तेज रफ्तारी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल के ऊना जिला में हुआ है। यहां दो कारों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बेटे की आंखों के सामने उसके पिता की मौत हो गई। वहीं चार युवक घायल हो गए।

ऊना में टकराई दो कारें

यह हादसा हिमाचल के ऊना जिला के टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग पर आज यानी शनिवार दोपहर बाद हुआ है। बताया जा रहा है कि एक कार में बाप बेटा और दूसरी कार में तीन युवक सवार थे। इसी बीच अचानक से दोनों गाड़ियों में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं मृतक शख्स का बेटा और दूसरी कार में सवार तीन युवक घायल हो गए।

75 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत

इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 75 वर्षीय पुरूषोत्तम निवासी टाहलीवाल के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं।

कार में बेटे के साथ सवार था पिता

बताया जा रहा है कि कारों की टक्कर के बाद एक कार में सवार आकाश राणा, साहिल राणा व अनुज तीनों निवासी सिंगा और दूसरी कार में सवार सूरज राणा व उसके पिता पुरुषोत्तम राणा निवासी टाहलीवाल घायल हो गए थे। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

अस्पताल में चिकित्सकों ने पुरूषोत्तम की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया। लेकिन उन्हें पीजीआई ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख