#हिमाचल

March 7, 2024

हिमाचल: ट्रक चालक के बेटे ने पास की HAS की परीक्षा, अब बनेगा SDM

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल में प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है। कमी है तो बस उन्हें सही मार्गदर्शन की। सही मार्गदर्शन और परिवार का साथ मिलने पर यह युवा बड़ी से बड़ी मंजिल को हासिल कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हिमाचल के मंडी जिला के ट्रक चालक के बेटे योगेश कुमार ने। योगेश कुमार एचएएस परीक्षा पास कर अब एसडीएम बनने वाले हैं। बेटे की इस उपलब्धि से ना सिर्फ उनके माता पिता बल्कि पूरे परिवार में खुशियों की लहर है। मंडी जिला के अनमोल ने किया टॉप बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते रोज राज्य लोक सेवा आयोग ने राज्य प्रशासनिक सेवा की संयुक्त परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा परिणाम के बाद प्रदेश को सात नए एचएएस अफसर मिल गए हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा की संयुक्त परीक्षा 2023 का परिणाम में अनमोल ने परीक्षा में टॉप किया है। मंडी के रहने वाले अनमोल वर्तमान में खंड विकास अधिकारी टुटू के पद पर कार्यरत हैं। बिना किसी कोचिंग के पास की एचएएस परीक्षा इसी परीक्षा में मंडी जिला के उपमंडल करसोग के योगेश कुमार ने भी अपनी सफलता का परचम लहराया है। योगेश कुमार एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। योगेश के पिता राम लाल एक ट्रक चालक हैं। जबकि माता गृहिणी हैं। बताया जा रहा है कि योगेश ने तीसरे चांस में यह परीक्षा पास की है। हालांकि योगेश ने इस परीक्षा के लिए किसी तरह की कोई कोचिंग नहीं ली थी। तीसरे चांस में मिली सफलता योगेश ने तीसरे चांस में बिना किसी कोचिंग के हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा पास कर ली है। इससे पहले भी उन्होंने दो बार परीक्षा पास की थीए लेकिन साक्षात्कार में रह गए थे। योगेश की प्रारंभिक शिक्षा विद्या भारती स्कूल करसोग से हुई। 12वीं की पढ़ाई मॉडल पब्लिक स्कूल करसोग से हुई। सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला से एमएससी की है। योगेश की कामयाबी पर घर पर बधाइयों का तांता लग गया है।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख