#हिमाचल

March 9, 2024

हिमाचल: धोखेबाज आशिक ने प्रेग्नेंट करने के बाद कराया एबॉर्शन फिर छोड़ दिया

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल में अकसर शातिर युवक भोली भाली लड़कियों को अपने झूठे प्यार के जाल में फंसा लेते हैं। यह युवक घूमाने फिराने के बहाने से इन लड़कियों से नजदीकियां बढ़ाते हैं और बाद में शादी का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बना लेते हैं। जब यह युवतियां शादी का दबाव बनाती हैं तो युवक उन्हें छोड़ देते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। युवती ने महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

युवक ने कई बार बनाए युवती से शारीरिक संबंध

हिमाचल के कुल्लू जिला में एक युवक ने युवती को पहले अपने झूठे प्यार में फंसाया। उसके बाद यह युवक इस लड़की से शारीरिक संबंध बनाता रहा। यह क्रम लंबे समय तक चलता रहा। जब लड़की गर्भवती हो गई तो युवक ने उसे दवाई खिलाकर उसका गर्भपात भी करवा दिया। इस सब के बाद अब युवक ने युवती को छोड़ दिया है। प्यार में धोखा खाने के बाद अब यह युवती पुलिस के पास पहुंच गई है और युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दवाई खिलाकर करवाया गर्भपात

पुलिस को सौंपी शिकायत में युवती ने बताया कि वह कुल्लू जिला मुख्यालय के गांधीनगर में किराये के कमरे में रहती है। उसका मनाली के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग था। युवक ने उससे शादी का वादा किया और कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसी बीच बीते साल वह गर्भवती भी हो गई थी। जब उसने यह बात युवक को बताई तो उसने उसे कोई दवाई खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

पुलिस को सौंपी शिकायत में युवती ने बताया कि उसे अब पता चला है कि युवक किसी अन्य युवती से शादी करने जा रहा है। आरोपी युवक ने उसके साथ धोखा किया है। वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुल चंद्र ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अब आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख