#हिमाचल
January 11, 2025
हिमाचल: पुलिस वाले के ऊपर से गुजर गया तेज रफ़्तार ट्रक, पसरा मातम
"सिरमौर में सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, ट्रक चालक फरार, बाद में पकड़ा गया"
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन बढ़ रहे सड़क हादसों की संख्या काफी ज्यादा परेशान करने वाली है। इसी कड़ी में ताजा खबर सूबे के सिरमौर जिले से सामने आई है। यहां स्थित पांवटा साहिब उपमंडल के तहत बातापुल चौक पर पेश आए ताजसदक हादसे में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई।
सामने आई जानकारी के अनुसार जान गंवाने वाला पुलिसकर्मी बाइक पर सवार होकर कहीं जाने के लिए निकला था। इस दौरान बाता पुल चौक के पास एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ट्रक चला रहा शख्स मौके से फरार हो गया। जबकि, पुलिस वाले की मौके पर ही मौत हो गई।
जान गंवाने वाले पुलिस कर्मी का नाम अनिल बताया गया है, जिनकी उम्र 40 साल थी और वे मूलरूप से पांवटा साहिब के ही रहने वाले थे। इन दिनों वो नाहन पुलिस लाइन में बतौर कांस्टेबल अपनी सेवाएं दे रहे थे। मृतक पुलिस जवान की मौत होने की सूचना पाकर उनके परिवार जनों का रो रोकर हाल बेहाल हो रखा है।
वहीं, दूसरी तरफ यह भी सूचना सामने आई है कि हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक ड्राइवर को मौके से भागने के बाद पकड़ लिया गया है। आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने मृतक जवान के शव को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब आदित्य सिंह के द्वारा की गई है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस द्वारा जरूरी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। पोस्टमोर्टम के बाद मृतक जवान के शव को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।