#हिमाचल

January 11, 2025

हिमाचल: खाई में जा समाई स्विफ्ट कार, तीन लोग थे सवार- कोई नहीं बचा

"शिमला में स्विफ्ट कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, चौथे की तलाश जारी"

शेयर करें:

Himachal shimla uttrakhand chaupla car fallen three people

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे की शिमला जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां स्थित बलसन क्षेत्र में पेश आए इस ताजा सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। हादसे का शिकार हुई स्विफ्ट कार का नंबर (UK 07 Z 9695) उत्तराखंड का है।

350 मीटर नीचे लुढ़क गई कार

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आज दोपहर के वक्त करीब पौने चार बजे के आसपास पेश आया, जब चौपाल विधानसभा क्षेत्र के तहत आते धनोट क्षेत्र के बंधु ढांक से यह गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरी। बताया गया है कि कार करीब 350 मीटर नीचे लुढक जाने से कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही जान चली गई। उधर, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकलकर अपने कब्जे में लिया है। खाई गहरी होने की वजह से मृतकों के शव को सड़क तक लाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

लोग कह रहे कि चार लोग थे सवार

वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों का यह भी कहना है कि कार में कुल चार लोग सवार थे। मगर फिलहाल पुलिस तीन ही बॉडी को रिकवर कर पाई है। जबकि, चौथे व्यक्ति का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, माना ये जा रहा है कि गाडी का नंबर उत्तराखंड का है। इस कारण से जान गंवाने वाले भी उत्तराखंड के ही निवासी होंगे। इसके साथ ही अभी तक इस बात का भी पता नहीं लग पाया है कि यह हादसा कैसे पेश आया और कार में सवार लोग कहां से कहां पर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी छानबीन को अमल में लाया जा रहा है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख