#हिमाचल

July 28, 2024

सड़क धंसने से खाई में ट्रक समेत गिरा चालक, दूसरी गाड़ी को दे रहा था साइड

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां सुन्नी इलाके में एक ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया है। हादसे में ट्रक चालाक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है।

सीमेंट लोड करने जा रहा था नरेंद्र

बताया जा रहा है कि नरेंद्र सिंह अपने ट्रक में सीमेंट लोड करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान एक गाड़ी को साइड देते हुए ट्रक नीचे खाई में गिर गया।

दूसरी गाड़ी को दी साइड

मिली जानकारी के अनुसार, दो ट्रक बाघेरी सीमेंट प्लांट से बिथल में सीमेंट लोड करने जा रहे थे। इसमें से ट्रक नंबर HP12D-3855 का चालक नरेंद्र सिंह चला रहा था। यह भी पढ़ें: शाबाश हिमाचल पुलिस: परिजनों को सौंपा लापता बेटा, मानिसक रूप से है बीमार जबकि, दूसरे ट्रक को चालक गुरुचरण सिंह चला रहा था। शाम करीब पांच बजे दोनों ट्रक चालक ट्रक लेकर सुन्नी के खेर गांव के रास्ते पर पहुंचे। इसी बीच नरेंद्र ने गाड़ी को साइड देने के लिए अपने ट्रक को दूसरी तरफ घुमा दिया।

ट्रक समेत खाई में गिरा चालक

इसी दौरान नरेंद्र के ट्रक का पिछला टायर कटकर कच्ची मिट्टी में फंस गया। नरेंद्र ने मिट्टी से टायर को निकालने की काफी कोशिश, लेकिन वह नहीं निकाल पाया। इसी बीच ट्रक के लोड की वजह से सड़क का निचला हिस्सा ढह गया और नरेंद्र ट्रक समेत खाई में जा गिरा।

हर पहलू की हो रही गहनता से जांच

वहीं, साथ चल रहे गुरुचरण ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने नरेंद्र के शव को क्षतिग्रस्त ट्रक से रेस्क्यू कर कब्जे में ले लिया। यह भी पढ़ें: परिजनों को कमरे में लट*का मिला मुकेश, निजी कंपनी में करता था काम साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने गुरुचरण समेत घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख