शिमला। हिमाचल प्रदेश में शायद ही कोई दिन ऐसा बीतता हो जब किसी ना किसी जिले से आत्महत्या का मामला सामने ना आए। ताजा खबर राजधानी शिमला से सामने आई है, जहां पर एक 25 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपनी लीला समाप्त कर ली थी। आपको बता दें कि बीते दो दिनों की भीतर शिमला से सामने आया है यह अपनी तरह का दूसरा मामला है।
बीते कल जहां पूर्व आईएएस अधिकारी अमिताभ अवस्थी के 27 वर्षीय बेटे ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी। वहीं, आज शहर के एक प्रतिष्ठित निजी कान्वेंट स्कूल में बतौर सफाई कर्मचारी कार्यरत युवक ने भी ठीक वैसा ही कदम उठाया है। जान गंवाने वाले युवक नाम रोहित बताया गया है।
मृतक शिमला स्थित भराड़ी के केल्टी में अपने माता-पिता के साथ किराए के कमरे में रहता था। मिली जानकारी के अनुसार जब रोहित ने यह खौफनाक कदम उठाया तब वह अपने कमरे में अकेला ही था, जबकि उसके माता-पिता किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश स्थित बिजनौर गए थे।
माता-पिता फोन करते रहे, बेटा लटका मिला
युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का खुलासा उस वक्त हुआ जब उसके माता पिता ने मकान मालिक को फोन कर कहा कि वह उनकी रोहित से बात करवा दें। मकान मालिक को लड़के के माता-पिता ने बताया कि वह काफी देर से रोहित के मोबाइल पर फोन कर रहे हैं मगर वह उनकी कॉल रिसीव नहीं कर रहा है।
इसके बाद जब मकान मालिक रोहित की उसके माता-पिता फोन पर बात करवाने के लिए उसके कमरे के पास पहुंचा तो उसने कमरा अन्दर से बंद पाया। मामला संदिग्ध लगने पर मकान मालिक ने मौके पर पुलिस को बुला कर जब दरवाज़े को तोड़ा तब रोहित का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला।
दो दिन पहले ही यूपी से लौटा था रोहित
पुलिस द्वारा युवक का शव कब्जे में लिए जाने के बाद हुई छानबीन में इस बात का पता चला है कि मृतक मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला था और वह दो दिन पहले ही वहां से शिमला लौटा था। बहरहाल, युवक ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम किस कारण से उठाया पुलिस इस बात का पता लगाने के लिए जांच में जुटी हुई है।
मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल घटनास्थल से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में पुलिस कॉल डिटेल्स और आसपास के लोगों से पूछताछ कर छानबीन को आगे बढ़ा रही है।