#हिमाचल

March 9, 2024

हिमाचल: पुलिसवाले ने कहा शादी करुंगा, छोड़ कर गया तो युवती पहुंची थाने

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल में महिलाओं और युवतियों के साथ शारीरिक शोषण के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। शातिर लोग युवतियों को अपने झूठे प्यार के जाल में फंसा लेते हैं और फिर उनसे शादी का वादा करने के बाद शारीरिक संबंध बना लेते हैं। लेकिन जब बात शादी की आती है तो यह लोग मुकर जाते हैं और युवतियों को छोड़ देते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है। यहां महिलाओं और युवतियों की आबरू का रक्षक ही भक्षक बन गया। पुलिस विभाग में तैनात है आरोपी मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला के गोहर में एक पुलिस कर्मचारी ने ही युवती से दुराचार कर दिया है। पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात इस शख्स ने युवती को अपने झूठे प्यार के जाल में फंसाया और उसके साथ शादी करने की बात कही। लेकिन बाद में वह शादी से मुकर गया, जिससे आहत होकर युवती ने अब पुलिस की शरण ली है। युवती ने पुलिस के पास आरोपी आरक्षी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और न्याय की मांग की है। शादी के नाम पर किया दुष्कर्म दरअसल पुलिस थाना जंजैहली के तहत आते एक गांव की युवती ने पुलिस विभाग में तैनात एक आरक्षी पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। पुलिस थाना जंजैहली में दर्ज करवाई अपनी शिकायत में युवती ने बताया कि आरक्षी थुनाग क्षेत्र का रहने वाला है और पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात है। युवती के अनुसार आरोपी पुलिस कर्मचारी से उसकी पिछले 4 से 5 सालों से जान पहचान है। पुलिस कर रही मामले की जांच युवती ने आरोप लगाया कि आरक्षी ने उससे शादी का वादा किया था। शादी के नाम पर उसने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। युवती ने बताया कि जब उसने आरक्षी को शादी करने के लिए कहा तो वह मुकर गया और उसे छोड़ कर चला गया है। युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी करसोग ने बताया कि युवती ने आरक्षी के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख