शिमला : हिमाचल पुलिस और हरियाणा पुलिस के टकराव से जुड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। सरकार गिराने की साजिश से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए शिमला जिला की पुलिस टीम गुरुग्राम गई थी।
जहां दोनों राज्यों की पुलिस टीम आमने सामने हो गई और उल्टा गुरुग्राम पुलिस ने दस घंटे तक शिमला पुलिस के अधिकारियों के साथ पूछताछ की गई।
कोर्ट से था सर्च वारेंट:
बता दें कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद 10 मार्च को राजधानी शिमला के बालूगंज थाना में कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ ने एक FIR दर्ज कराई थी। शिकायत में सरकार को गिराने के लिए करोड़ों रुपए के लेन-देन, बागियों को फाइव-सेवन स्टार होटलों में ठहराने और हेलिकॉप्टर से बागी विधायकों को ले जाने समेत जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे।
यह भी पढ़ें:
अनुराग ठाकुर का ऐसा भाषण की PM मोदी भी हुए मुरीद, Twitter पर लिखा…
उक्त मामले में पूछताछ के लिए शिमला पुलिस की चार सदस्यीय टीम दो दिन पूर्व हरियाणा के गुरुग्राम गई थी। वहां बागी हुए सभी नौ विधायकों को हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराने वाली कंपनी से पूछताछ की जानी थी। इस बाबत शिमला पुलिस के पास कोर्ट का सर्च वारंट था, जिस आधार पर पूछताछ की जानी थी।
10 घंटे तक हुई पूछताछ :
शिमला पुलिस की टीम उक्त हेलिकॉप्टर कंपनी के ऑफिस पहुंची तो वहां गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी पहले से ही मौजूद थे। बतौर मीडिया रिपोर्ट्स शिमला पुलिस टीम कंपनी प्रबंधन से पूछताछ कर पाती और रिकॉर्ड कब्जे में लेती, उससे पहले ही गुरुग्राम पुलिस ने उल्टा शिमला पुलिस से सवाल कर दिए।
यह भी पढ़ें:
कर्ज में डूबे हिमाचल के पास है अरबों का खजाना, ससंद में गूंजा मुद्दा; जानें क्या
सूत्रों के मुताबिक सहयोग करने के बजाय शिमला पुलिस से गुरुग्राम पुलिस ने लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम पुलिस, शिमला पुलिस के खिलाफ एफआईआर देने को तैयार हो गई थी। जिस कारण शिमला पुलिस हेलिकॉप्टर कंपनी से रिकॉर्ड कब्जे में नहीं ले सकी।
दरअसल, शिमला पुलिस जांच हेतु कंपनी के कार्यालय पहुंच रही है। इसकी जानकारी पहले से ही लीक हो गई थी। जिसका लाभ उठाते हुए कंपनी प्रबंधन ने लोकल पुलिस मौके पर बुला ली थी। जिसके बाद दोनों राज्यों के पुलिस के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हुई। हालांकि, गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी होने से इनकार कर दिया है।
शिमला SP ने कहा: कोर्ट को देंगे जानकारी
गौरतलब है कि हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में अलग अलग पार्टियों की सरकार है। यह प्रमुख कारण है कि दोनों राज्य की पुलिस टीम ने इस विषय पर एक दुसरे का सहयोग नहीं किया। गुरुग्राम में शिमला पुलिस को फजीहत झेल कर वापस लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें:
हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, इन जिलों में बरसेगी आफत
वहीं, SP शिमला संजीव गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि गुरुग्राम गई टीम वापस लौट रही है। कोर्ट से सर्च वारंट था। गुरुग्राम में जो भी हुआ होगा, उसकी जानकारी कोर्ट को दी जाएगी।