#हिमाचल

December 24, 2024

शिमला में महिलाओं की महानाटी के साथ हुआ विंटर कार्निवल का आगाज

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 24 दिसंबर, यानि आज से विंटर कार्निवल का धमाकेदार आगाज हो चुका है। पहले दिन माल रोड पर आयोजित महानाटी में 250 महिलाओं ने हिस्सा लिया और सैलानियों के बीच शानदार जोश का माहौल बना। इसके बाद भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड भी आयोजित हुई। यह परेड रोजाना माल रोड से रिज तक आयोजित की जाएगी।

विक्रमादित्य सिंह ने कही ये बात

हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस आयोजन की सराहना करते हुए सभी को विंटर कार्निवल में शामिल होने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि शिमला में बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है और यह कार्निवल प्रदेश की संस्कृति को प्रकट करने का एक बेहतरीन अवसर है। उन्होंने यह भी बताया कि बर्फबारी के कारण कुछ सड़कों में बाधाएं आई थीं, जिन्हें शीघ्र खोला जा रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कपड़े बेचने के नाम करते थे नशे का व्यापार, पुलिस वालों ने धरे दो फेरी वाले

विंटर कार्निवल के कार्यक्रमों की झलक

विंटर कार्निवल के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें बॉलीवुड सिंगर शबाब सबरी, अरुण जस्टा जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल में रिश्वत लेता JE गिरफ्तार: बिल क्लियर करने के लिए मांगे थे 50 हजार
  • 24 दिसंबर: बॉलीवुड सिंगर शबाब सबरी, क्रेजी होपर्स और राजीव शर्मा की प्रस्तुति।
  • 25 दिसंबर: पहाड़ी कलाकार अरुण जस्टा, चंबा, बिलासपुर और शिमला के कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम।
  • 26 दिसंबर: हिमाचली कलाकारों किशन वर्मा, सोनिया शर्मा, अजय चौहान और अजय तोमर की प्रस्तुति
  • 27 दिसंबर: सारा जी, मिस्टर मुकूल, अर्जुन गोपाल, रंजन रघुवंशी और वंदना धीमान के कार्यक्रम।
  • 28 दिसंबर: नाटी किंग कुलदीप शर्मा और पंजाबी सिंगर कुमार साहिल की प्रस्तुति।
  • 29 दिसंबर: हेमंत शर्मा और तन्मय चतुर्वेदी की प्रस्तुति।
इसके अलावा, शिमला के बैंटनी कैसल में आर्ट एंड कल्चरल कार्यक्रम आयोजित होंगे, जहां हिमाचली व्यंजनों का स्वाद भी लिया जा सकेगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : 20 साल से लापता थी महिला- प्रशासन ने परिवार से मिलवाया नए साल पर खास कार्यक्रम
  • 31 दिसंबर:पंकज ठाकुर और नालायक बैंड की प्रस्तुति।
  • 1 जनवरी: कुल्लू के इंद्रजीत और हार्मोनी ऑफ द पाइंस का कार्यक्रम।
  • 2 जनवरी: पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज और वॉयस ऑफ शिमला के विजेताओं की प्रस्तुति।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू को आया महाकुंभ का निमंत्रण, योगी सरकार के दो मंत्री पहुंचे शिमला बता दें कि शिमला का विंटर कार्निवल सांस्कृतिक विविधताओं से भरा हुआ है और यहां हर दिन एक नया आकर्षण देखने को मिलेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख