ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना स्थित बंगाणा उपमंडल क्षेत्र के तहत आते तेही गांव की होनहार बेटी अनु ठाकुर ने एक बार फिर अपने संघर्ष और मेहनत से प्रदेश का नाम रोशन किया है। अनु ने हाल ही में आयोजित इंस्टीट्यूट ऑफ़ नैशनल इम्पॉर्टन्स (INI) की प्रवेश परीक्षा में देश भर में 110वां स्थान प्राप्त किया है।
देश में चमकाया अपना नाम
बता दें कि हिमाचल की बेटी अनु ठाकुर ने यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयासों का परिणाम है। इससे पहले अनु ने नीट पीजी की परीक्षा में भी प्रदेश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया था और IGMC शिमला के रेडियोलॉजी विभाग में दाखिला हासिल किया था। अनु की सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे बंगाणा उपमंडल को गर्वित किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की सबसे बड़ी सब्जी मंडी का तीसरी बार शिलान्यास- पूर्व CM की पट्टिकाएं हटाईं
पढ़ाई में अव्वल है अनु
बताते चलें कि अनु की शिक्षा की यात्रा बेहद प्रेरणादायक रही है। उन्होंने अपनी MBBS की पढ़ाई के दौरान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और प्रदेश भर में बाल विज्ञान प्रश्नोतरी में भी पहला स्थान प्राप्त किया।
मध्यम वर्गीय परिवार से रखती हैं ताल्लुक
खबरों के अनुसार, अनु का जीवन शुरू से आसान नहीं था। वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। परिवार में संसाधनों की कमी थी, लेकिन अनु ने कभी भी किसी प्रकार की कठिनाई को अपनी राह में रुकावट नहीं बनने दिया। उनके परिवार ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया और अनु ने अपनी कठिन मेहनत, समय की प्रबंधन की कला और नाकामियों से सीखते हुए हर चुनौती को पार किया।
यह भी पढ़ें : राज्यपाल ने ली सुक्खू सरकार की क्लास, बोले- वेतन ही नहीं दोगे तो फिर क्या दोगे?
स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं देना चाहती है अनु
अनु का मुख्य लक्ष्य अब उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश और समाज की सेवा करना है। वह चाहती हैं कि वह अपनी शिक्षा का उपयोग लोगों की भलाई के लिए करें, खासकर स्वास्थ्य क्षेत्र में। उनका मानना है कि शिक्षा ही वह ताकत है, जो किसी भी व्यक्ति को समाज में बदलाव लाने की क्षमता प्रदान करती है।