#हिमाचल

January 11, 2025

हिमाचल: टुल्लू पंप से 24 साल के युवक को लगा करंट, नहीं बचा पाए चिकित्सक

"टुल्लू पंप से खेत सिंचने के दौरान युवक की करंट लगने से मौत"

शेयर करें:

Himachal mandi 24 year old youth got electric shock tullu pump

रिवालसर (मंडी)। हिमाचल के मंडी जिला में एक युवक को टुल्लू पंप से खेत सिंचना महंगा पड़ गया। युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक की मौत से जहां उसके माता पिता बेहाल हो गए, वहीं पूरे गांव में शौक की लहर दौड़ गई। इस हादसे में एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

मंडी के बल्ह के लेदा गांव का मामला

मिली जानकारी के अनुसार मामला मंडी जिला के ऊपरी बल्ह क्षेत्र के लेदा गांव का है। यहां 24 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र नंत राम टुल्लू पंप की सहायता से खेत की सिंचाई की व्यवस्था कर रहा था। युवक ने टुल्लू पंप चलाने के लिए तार बिछाई। लेकिन बिजली की यह तार जगह जगह से ब्रेक हो चुकी थी। जिसके चलते युवक का करंट लग गया। करंट लगने से वह बुरी तरह से झुलस गया।

टुल्लू पंप से खेत सिंचने की कर रहा था तैयारी

हादसे का पता चलते ही परिजन घायल सुरेश कुमार को तुरंत ही उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकांे ने युवक को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उन्हंे सफलता नहीं मिली। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने दर्ज किए बयान

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर मंडी देवराज ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ अपने जवान बेटे की मौत से माता पिता को गहरा सदमा लगा है। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका बेटा अब उनके बीच में नहीं है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख