कांगड़ा/ बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। जिसमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी नशे के साथ पकड़ी जा रही हैं। लेकिन किसी बुजुर्ग महिला का नशे के साथ पकड़े जाना अपने आप में आजीबोगरीब है। जी हां हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक ऐसी ही बुजुर्ग महिला या यूं कहें कि दादी नशे के साथ पकड़ी गई है।
कहां का है मामला
मामला कांगड़ा जिला के पालमपुर से सामने आया है। यहां एक 70 साल की दादी के पास ना सिर्फ नशे की खेप मिली है, बल्कि नगदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने इस 70 साल की बुजुर्ग महिला को अरेस्ट कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार इस दादी का पहले भी नशा बेचने का इतिहास रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नर्सिंग छात्रा की सहेलियां खोलेंगी राज, सब अलग-अलग दे रहीं बयान
घर में दबिश देकर पकड़ा नशा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर में चिट्टो बेचे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने टीम का गठन कर तीन जगह दबिश दी थी। इसी के चलते पुलिस ने एक घर में भी दबिश दी। घर में तलाशी लेने पर एक 70 साल की बुजुर्ग महिला राज कुमारी उर्फ अम्मा निवासी बिंद्रावन के पास से पुलिस को 8.35 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके अलावा महिला के पास से 31600 रुपए की नगदी भी बरामद हुई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : तीन दोस्तों ने चला रखा था नशे का बिजनेस, घर-घर पहुंचाते थे काला सोना
पहले भी नशा बेचती रही है महिला
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी महिला पहले भी नशा बेचती रही है। महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा और आगामी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी की थी बंदूकें, जानें क्या-क्या हुआ खुलासा
बिलासपुर में दो युवकों के पास मिला नशा
इसी तरह से बिलासपुर जिला में भी पुलिस ने दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है। यह दोनों युवक स्कूटी पर सवार थे। सदर पुलिस थाना की टीम ने मंडी भराड़ी मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवकों के पास से पुलिस को 1.39 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें : चाबी से फोड़ी युवक की आंख, छीन ली रोशनी; पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
21 और 30 साल के हैं आरोपी
आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय अजय कुमार निवासी कोठी मंझेड़ डाकघर दयोथ व 21 वर्षीय राहुल निवासी कोठी मंझेड़ डाकघर दयोथ तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।