#हिमाचल

December 27, 2024

सीएम सुक्खू के गृह जिला में तोड़ा 60 साल पुराना मंदिर, लोगों से जुड़ी थी आस्था

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला में प्रशासन ने 60 साल पुराने एक मंदिर को तोड़ दिया है। प्रशासन ने यह कार्रवाई अतिक्रमण को लेकर की है। जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया। ग्रामीणों के भारी विरोध को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर पुलिस जवान भी तैनात किए थे। पुलिस के पहरे में प्रशासन ने इस मंदिर को तोड़ दिया।

60 साल पुराना था मंदिर

दरअसल हमीरपुर जिला के उपमंडल सुजानपुर से थुरल हाईवे पर कुठेड़ा क्षेत्र में ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच प्रशासन ने पुलिस के पहरे में एक 60 साल पुराने मंदिर को तोड़ दिया। प्रशासन का कहना था कि कुठेड़ा क्षेत्र में शिव और शनि मंदिर को अतिक्रमण कर बनाया गया था। इस दौरान मंदिर के साथ बने एक घर के छज्जे को भी तोड़ा गया है। यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर का CM सुक्खू पर पलटवार, बोले- कोई सिद्ध कर दे क्रशर कारोबारी से रिश्ता

पुलिस के पहरे में तोड़ा मंदिर

मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने सुजानपुर से थुरल हाइवे पर अतिक्रमण की शिकायत सौंपी थी। जिसके बाद प्रशासन ने व्यक्ति की शिकायत पर मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि मंदिर और उसके पास बना मकान का छज्जा अतिक्रमण कर बनाया गया है। जिसके चलते आज शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पुलिस के जवानों के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंचे। यह भी पढ़ें : हिमाचल: 18 हजार में डोला इमान, हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट इंचार्ज रिश्वत लेते धरा

सड़काें पर उतरे थे ग्रामीण

प्रशासन की इस कार्रवाई की भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर भड़क गए। लोगों ने मंदिर तोड़ने का विरोध किया। ग्रामीण मंदिर तोड़ने के विरोध में सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने कहा कि यह मंदिर उनकी आस्था से जुड़ा हुआ है। मंदिर करीब 60 साल पुराना है। यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी सेना में बनी केप्टन, कंधे पर स्टार लगाते भावुक हुए माता-पिता

ग्रामीणों ने दी ये चेतावनी

ग्रामीणों ने कहा कि पहले यहां पर सिर्फ मूर्तियां ही होती थी। लेकिन ग्रामिणों ने आपसी सहयोग से यहां मंदिर का निर्माण करवाया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर मंदिर को गिराया गया तो फिर पूरे क्षेत्र की जांच की जाएगी और जिन लोगों ने सरकारी भूमि पर कब्जा या निर्माण किया है उसे भी हटाया जाए। लोगों ने मंदिर को हटाने का जमकर विरोध किया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशे में धुत्त युवकों ने पहले दुकान पर चढ़ाई गाड़ी, फिर दुकानदार को पीटा

लोगों को समझाने तहसीलदार भी पहुंचे

लोगों के विरोध को देखते हुए तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। प्रशासन ने लोगों के विरोध के बीच ही मंदिर को गिरा दिया और उसके साथ अतिक्रमण के दायरे में आ रहे मकान के छज्जे को भी तोड़ दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों में भारी रोष है। यह भी पढ़ें : हिमाचल की खूबसूरत सरकारी बस, ड्राइवर खुद के खर्चे से करता है साज-सजावट

क्या बोले पीडब्ल्यूडी के एई

वहीं मामले की पुष्टि करते हुए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश अनुसार अतिक्रमण हटाया गया है। एक व्यक्ति ने शिकायत की थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। यदि कहीं अन्य जगहों पर भी अतिक्रमण किया गया है तो शिकायत के आधार पर वहां भी कार्रवाई की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख