#हिमाचल
January 11, 2025
हिमाचल: पिता ने तोड़ा बाथरूम का दरवाजा, टॉयलेट सीट पर अचेत मिला बेटा
"फटोह पंचायत में बाथरूम में अचेत पाया गया युवक, अस्पताल में हुई मौत"
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में एक घर में उस समय कोहराम मच गया, जब घर का जवान बेटा बाथरूम में अचेत अवस्था में मिला। युवक को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला बिलासपुर जिला के उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत फटोह से सामने आया है। जवान बेटे की मौत से माता पिता को गहरा सदमा लगा है। हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि युवक की मौत कैसे हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार घुमारवीं की फटोह पंचायत में एक युवक का शव घर के बाथरूम में मिला है। युवक की अभी तक शादी नहीं हुई थी। सूचना मिलते ही घुमारवीं पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज किए है और युवक की मौत कैसे हुई इसकी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में फटोह के श्याम लाल मेहता ने बताया कि उनका बेटा अंकुश मेहता एक कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करता था। गुरुवार सुबह अंकुश घर से हमीरपुर के लिए गया था। जब वह शाम को घर लौटा, उस समय वह खेत में घास लेने के लिए गए हुए थे। हालांकि घर पर उनकी बेटी और दूसरा बेटा मौजूद थे।
श्याल लाल मेहता के अनुसार जैसे ही वह घास लेकर घर पहुंचे तो उनकी पत्नी ने बताया कि अंकुश बाथरूम में गया था और दरवाजा भी अदंर से बंद है। आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोल रहा है। जिस पर उन्होंने लोहे की रॉड से बाथरूम का दरवाजा तोड़ा। जब वह अंदर गए तो अंकुश टॉयलेट सीट के पास ही अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।
अंकुश को तुरंत ही परिजन घुमारवीं अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद चिकित्सकों ने अंकुश को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगाया जा सकता है।