#हिमाचल
January 11, 2025
हिमाचल का ड्राइवर बदल रहा था टायर: पीछे से SUV ने उड़ाया- 6 लोगों की मौ*त
"रेवाड़ी में तेज रफ्तार SUV ने कार को मारी टक्कर, 6 की मौत, 4 महिलाएं शामिल"
शेयर करें:
रेवाड़ी: हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य हरियाणा में पेश आए ताजा सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में 4 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, हादसे का शिकार बनी कार का ड्राइवर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था, जिसकी इसी हादसे में मौत हो गई है।
सामने आई सूचना के मुताबिक़ जान गंवाने वाले सभी लोग राजस्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन को गए थे। मंदिर से लौटते वक्त देर रात को मसानी गांव के पास यह दर्दनाक हादसा पेश आया। बताया गया है कि श्रद्धालुओं की कार का एक टायर बीच रास्ते में पंक्चर हो गया था। उसी को ठीक करने के लिए ड्राइवर ने अपनी कार को सड़क के किनारे पार्क किया था।
हिमाचल निवासी कार चालक जब अपनी गाड़ी का टायर निकलकर उसे स्टेपनी से बदल रहा था। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार SUV ने कार के बाहर खड़ी महिलाओं और गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाली कार में चार युवक सवार थे, जो कि नशा किए हुए बताए जा रहे हैं। ख़बरों के अनुसार दोनों गाड़ियों के बीच हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही कारें मौके पर पलट गईं। इस हादसे में चार महिलाओं और ड्राइवर सहित दो पुरुषों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं, टक्कर मारने वाली कार में सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर, हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार के मालिक और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है।