#हिमाचल

August 12, 2024

पहाड़ी से गिरे पत्थर, बुआ-भतीजे की गई जान; पीठ पर बांधा मासूम घायल

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक महिला और मासूम की जान गई है। वहीं, महिला ने अपने 3 साल के बच्चे की जान बचाते हुए अपना जीवन संकट में डाला और मौके पर ही प्राण त्याग दिए।

पहाड़ी से अचानक गिरे पत्थर

घटना चंबा जिला के ग्राम पंचायत प्रौथा में आज सुबह के समय पेश आई है। जब महिला अपने भतीजे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। महिला ने अपने पीठ पर 3 साल के बच्चे को उठा रखा था। इसी दौरान रास्ते में पड़ते स्थाल डिबलू में अचानक ही पहाड़ी से पत्थर गिर पड़े। जिसकी चपेट में आने से महिला और उसके 9 साल के भतीजे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अर्पणा(26) पत्नी प्यारो गांव ओथल और अक्षय(9) पुत्र चुन्नीलाल गांव ओथल के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें: आज पैतृक गांव पहुंचेगी प्रवीण की पार्थिव देह, आ.तंकियों से लोहा लेते हुए थे शहीद

पीठ पर उठाया था बच्चा

जानकारी मिली है कि मृतक महिला ने अपने पीठ 3 साल का बेटा तरूण बांध रखा था। इस घटना के दौरान महिला ने अपने बच्चे को बचाने की कोशिश की। बच्चे को बचाते हुए महिला चोटिल हो गई। वहीं बच्चे को हल्की चोटे आईं, गनीमत रही कि इस हादसे में उसकी जान बच गई । यह भी पढ़ें: HRTC की चलती बस में ड्राइवर से मारपीट, ढांक से टकराई- कई लोग थे सवार उधर, SDM अरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस की टीम को भेज दिया गया था। वहीं, चिकित्सकों की टीम को भी घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। आगामी रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल से जुड़ी इस बड़ी खबर को भी पढ़ें

ऊना में बह गए पांच मासूम बच्चे, तीन के मिले शव, दो अभी भी लापता

हिमाचल में लगातार हो रही तेज बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। वहींए जिला ऊना के बाथू बाथरी इलाके में अचानक बाढ़ आने के कारण एक झुग्गी बस्ती में रहने वाले पांच मजदूरों के बच्चे बाढ़ की चपेट में आए हैं। जिला प्रशासन द्वारा 3 शवों को निकाल दिया गया हैए जबकिए दो की तलाश... पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख