#हिमाचल
January 12, 2025
हिमाचल में 150 फीट नीचे गिरी Alto: अस्पताल भी ले गए मगर नहीं बच पाया
"सिरमौर के रोनहाट में 150 फीट खाई में गिरने से ऑल्टो चालक की दर्दनाक मौत"
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के सिरमौर जिले से एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यह हादसा जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल के तहत आते रोनहाट में पेश आया। जहां एक ऑल्टो कार के 150 फीट गहरी खाई में गिर जाने से कार चला रहे शख्स की जान चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार जान गंवाने वाला शख्स कार में सवार होकर रोनहाट से भद्रासी की तरफ जाने को निकला हुआ था। इसी बीच जब उसकी कार रोनहाट में शिव मंदिर के पास पहुंची तो अनियंत्रित हो गई और 150 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे के बाद घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने उसे खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। जब कार चला रहे शख्स को खाई से बाहर लाया गया तब उसकी सांसें चल रही थीं। ऐसे में उसे आनन-फानन में इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट ले जाया गया मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर वहां मौजूद चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत करार दे दिया गया।
बतौर रिपोर्ट्स, जान गंवाने वाले शख्स का नाम प्रताप सिंह था, जिसकी उम्र 46 साल बताई गई है। मृतक मूलरूप से शिलाई उपमंडल के तहत आते कोटी गांव का रहने वाला था। उधर, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भिजवा दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि रोनहाट पुलिस चौकी के प्रभारी नवीन सैनी द्वारा की गई है। उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के शव का आज पोस्टमोर्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।