#हिमाचल
May 8, 2025
हिमाचल में हाई अलर्ट: सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश- पढ़ें पूरी अपडेट
बांधों और पावर प्रोजेक्ट्स की सुरक्षा में इजाफा
शेयर करें:
शिमला | भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच हिमाचल प्रदेश में एहतियात के तौर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। भारतीय वायुसेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई निर्णायक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से किए गए नाकाम मिसाइल हमलों ने राज्य सरकार को गंभीरता से सोचने पर मजबूर कर दिया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद प्रदेशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बांधों और पावर प्रोजेक्ट्स की सुरक्षा में इजाफा
सरकार ने बिजली परियोजनाओं, विशेषकर बड़े बांधों जैसे क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं। इन इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और निगरानी व्यवस्था को सशक्त किया गया है। संबंधित विभागों को नियमित सुरक्षा ऑडिट और सतर्कता बनाए रखने को कहा गया है।
स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह अलर्ट मोड पर
स्वास्थ्य विभाग को भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। अस्पतालों में दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता की समीक्षा की जा रही है। सभी जिलों में एंबुलेंस सेवाएं सक्रिय हैं और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सिविल डिफेंस नेटवर्क को भी अलर्ट पर रखा गया है।
संचार व्यवस्था और आपात योजनाओं की समीक्षा
प्रशासन ने सभी जिलों को संचार व्यवस्था दुरुस्त रखने और वैकल्पिक कम्युनिकेशन चैनल्स तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तर पर लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें यह तय किया जा रहा है कि किसी आपात स्थिति में पहले उत्तरदाता (First Responder) कौन होगा।
धर्मशाला में आईपीएल मैच रद्द, बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ी
धर्मशाला में 11 मई को प्रस्तावित आईपीएल मैच को सुरक्षा कारणों के चलते अहमदाबाद स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं, चंबा जिले के जम्मू-कश्मीर सीमा से सटे इलाकों में ITBP की टुकड़ी तैनात कर दी गई है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बताया कि सरकार गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों से मिल रहे अलर्ट के आधार पर स्थिति की समीक्षा कर रही है और जनहित में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।